कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: कोरोना से राहत… नए मामलों में आई गिरावट, एक्टिव केस भी 90 हजार से नीचे

देश में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,436 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 41 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9,999 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 86,591 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 9,436
कुल मामले: 4,44,08,132
एक्टिव केस: 86,591
कुल रिकवरी: 4,37,93,787
कुल मृत्यु: 5,27,638
कुल वैक्सीनेशन: 2,11,66,35,408

क्या है रिकवरी रेट ?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.19 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.62 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.93% दर्ज की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.70% है।

शनिवार को देश में 9,520 नए कोरोना केस मिले थे और सक्रिय केस भी घटकर 87,311 रह गए थे। इससे पहले शुक्रवार को 10,256 नए केस मिले थे। सक्रिय मरीजों की संख्या 90,707 थी।

ये भी पढ़ें- Corona Update: नए मामले घटे… एक दिन में 9,520 केस दर्ज, सक्रिय मामलों में भी आई कमी

दिल्ली में दैनिक संक्रमण दर 3.74%

  • महाराष्ट्र में कोरोना के 1,723 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से छह मरीजों की मौत हो गई। इनमें से 1,144 मरीज मुंबई से सामने आए हैं।
  • दिल्ली में दैनिक संक्रमण दर 3.74 दर्ज की गई है। वहीं इस समय कोरोना के 3,206 एक्टिव केस हैं।
  • छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 175 नए मामले आए। राज्य में शुक्रवार को संक्रमण से मौत का कोई मामला नहीं आया।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button