कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: कोरोना के नए मामलों में आज फिर बढ़ोतरी, 36 मरीजों ने तोड़ा दम; जानें क्या है रिकवरी रेट

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,062 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 249 अधिक हैं। इस दौरान 36 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 15,220 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या 1,05,058 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 9,062
कुल मामले: 4,42,86,256
एक्टिव केस: 1,05,058
कुल रिकवरी: 4,36,54,064
कुल मृत्यु: 5,27,134
कुल वैक्सीनेशन: 2,08,57,15,251

क्या है रिकवरी रेट ?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.24 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.57 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.49% दर्ज की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.38% है।

दिल्ली में बढ़ रहा संक्रमण

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 917 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है। संक्रमण दर 19.20% पर पहुंच गई है। इसका मतलब ये हुआ कि हर 100 टेस्ट में 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। दिल्ली में 200 दिन बाद पॉजिटिविटी रेट इतना ज्यादा हुआ है। इससे पहले 21 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 21.48% था। उस दिन 12,306 मामले सामने आए थे और 43 मरीजों की मौत हुई थी।

महाराष्ट्र में 836 तो मुंबई में 332 नए मामले

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 836 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 332 मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- Corona Update: कोरोना के नए मामलों में फिर हुआ इजाफा… एक्टिव केस भी बढ़े, संक्रमण दर 7 प्रतिशत के पार

क्यों बढ़ रहे कोरोना के मामले

देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के लिए ओमिक्रॉन और उसके सब-वैरिएंट्स को जिम्मेदार बताया जा रहा है। देश में ओमिक्रॉन के BA.2, BA.2.38, BA.4, BA.5 और BA.2.75 सब-वैरिएंट्स संक्रमण बढ़ा रहे हैं। अब तक BA.2, BA.2.38, BA.4 और BA.5 के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब BA.2.75 के मामले भी सामने आने लगे हैं। दिल्ली के LNJP अस्पताल में हुई स्टडी में सामने आया है कि आधे मरीजों में BA.2.75 सब-वैरिएंट्स मिला है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button