
देश में कोरोना के केसों का आंकड़ा अब लगातार घटता नजर आ रहा है। इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में 83 हजार 876 नए मामले सामने आए हैं, जो कि कल की तुलना में लगभग 25 हजार कम हैं। इस दौरान 1 लाख 99 हजार 54 मरीज ठीक हुए और 895 लोगों की मौत हो गई।
पॉजिटिविटी रेट घटकर 7.25% हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब 11,08,938 सक्रिय मामले बचे हैं। देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 4.22 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। राहत की बात यह भी है कि रोजाना संक्रमण दर घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है।
देश में कोरोना पर एक नजर
कुल कोरोना केस: 4.22 करोड़
कुल रिकवरी: 4.06 करोड़
कुल मौतें: 5.02 लाख
कुल सक्रिय मामले: 11,08,938
कुल वैक्सीनेशन: 1,69,63,80,755
देश के 5 टॉप संक्रमित राज्य
देश के 5 सबसे संक्रमित राज्यों में से केरल में सबसे ज्यादा 26,729 मामले सामने आए हैं वहीं महाराष्ट्र में 9,666 मरीज सामने आए हैं। कर्नाटक में 8,425, तमिलनाडु में 6,120 और मध्यप्रदेश में 5,171 मामले सामने आए हैं। देश के कुल संक्रमित मरीजों में 66.9 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों में मिले हैं।
ये भी पढ़ें- Weather Update : इन राज्यों में आज भी रहेगी कोल्ड डे की स्थिति, बारिश को लेकर अलर्ट जारी; जानें मौसम का हाल
100% उपस्थिति के साथ खुलेंगे ऑफिस
कोरोना मामलों की संख्या में गिरावट और पॉजिटिविटी रेट को देखते हुए केंद्र सरकार के ऑफिस आज से सभी लेवल पर कर्मचारियों की 100% उपस्थिति के साथ फिर से शुरू होंगे।
बिहार में भी मिली छूट
बिहार में कक्षा 8वीं तक के स्कूल 50% क्षमता के साथ और कक्षा 9 और उससे ऊपर के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 100% क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे। सिनेमा हॉल, जिम, स्टेडियम, क्लब, स्विमिंग पूल, रेस्तरां 50% क्षमता पर ऑपरेट होंगे।
ये भी पढ़ें- UP Elections 2022 : PM मोदी की आज बिजनौर में पहली ‘फिजिकल’ रैली, 3 जिलों के मतदाताओं को करेंगे संबोधित