कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: देश में कोरोना के नए केस 19.5% घटे, एक्टिव केस भी 85 हजार से कम; जानें कितना है रिकवरी रेट

देश में कोरोना के मामलों में बीते कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,591 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 30 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 9,206 लोग ठीक हो गए। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 84,931 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 7,591
कुल मामले: 4,44,15,723
एक्टिव केस: 84,931
कुल रिकवरी: 4,38,02,993
कुल मृत्यु: 5,27,799
कुल वैक्सीनेशन: 2,11,91,05,738

क्या है रिकवरी रेट ?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.19 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.62 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 4.58% दर्ज की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.69% है।

रविवार को देश में 9,436 नए कोरोना केस मिले थे और सक्रिय केस भी घटकर 86,591 रह गए थे। इससे पहले शनिवार को 9,520 नए केस मिले थे। सक्रिय मरीजों की संख्या 87,311 थी।

ये भी पढ़ें- Corona Update: कोरोना से राहत… नए मामलों में आई गिरावट, एक्टिव केस भी 90 हजार से नीचे

30 मौतों में से कहां-कहां कितनी

बीते 24 घंटों में हुई 30 मौतों में पांच-पांच दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र में और तीन-तीन मिजोरम व पश्चिम बंगाल में, केरल में दो और उत्तर प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, मणिपुर, हरियाणा, गुजरात व गोवा में एक-एक मौत शामिल है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button