कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में आई मामूली गिरावट… लेकिन एक्टिव केस 50 हजार के पार

देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,594 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले तीन दिन की तुलना में कम हैं। इस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं अब एक्टिव केस की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

  • बीते 24 घंटे मिले मिले 6,594 मरीज
  • अब तक कुल केस बढ़कर 4,32,36,695
  • 24 घंटे में सक्रिय केस 2553 बढ़े
  • सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 50,548
  • महामारी से अब तक उबरे लोग 4,26,61,370
  • कोरोना मृत्यु दर 1.21 फीसदी
  • कोविड टीकों की अब तक कुल खुराक 195.35 करोड़

क्या है रिकवरी रेट

एक्टिव मामलों में कुल वायरस का 0.12 फीसदी है, जबकि देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.67 फीसदी दर्ज की गई थी। हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.05 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.32 फीसदी हो गई है।

50 जिलों में कोरोना संक्रमण 5 फीसदी से ऊपर

सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में पता चला है कि 6 से 12 जून के बीच देश के 50 जिलों में कोरोना का संक्रमण पांच फीसदी से ऊपर निकल गया है। जबकि छह जून से पहले तक इन जिलों की संख्या 28 थी। मिजोरम, पांडिचेरी और अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण 70 फीसदी तक पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- कोरोना और हार्ट अटैक के बीच क्या कनेक्शन है? आजकल क्यों बढ़ गए हैं हार्ट अटैक के केस

कहां कितनी संक्रमण दर

  • दिल्ली के 11 में से चार जिले दक्षिण, पूर्वी, उत्तर पश्चिम और मध्य दिल्ली में संक्रमण पांच से साढ़े पांच फीसदी के बीच है।
  • नागालैंड, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल का एक-एक जिला येलो जोन में है।
  • हरियाणा के गुरुग्राम में 9.40, फरीदाबाद में 7.08 और पंचकूला में 6.41 फीसदी संक्रमण है।
  • अरुणाचल प्रदेश, असम, गोवा, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और मिजोरम में संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button