
देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बीत 24 घंटे में कोरोना के 6,168 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 21 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 9,685 लोग ठीक भी हुए। देश में अब एक्टिव केस की संख्या 59,210 हो गई है।
देश में कोरोना पर एक नजर
नए केस: 6,168
कुल मामले: 4,44,42,507
एक्टिव केस: 59,210
कुल रिकवरी: 4,38,55,365
कुल मृत्यु: 5,27,932
कुल वैक्सीनेशन: 2,01,36,75,525
क्या है रिकवरी रेट ?
देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.13 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.68 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 1.94% दर्ज की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.51% है।
ये भी पढ़ें- Corona Update: देश में कोरोना के 7,946 नए संक्रमित मिले, NTAGI के चेयरमैन बोले- ट्रांसमिशन फेज से गुजर रहा वायरस
कोरोना का ग्राफ
देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।