कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: देश में लगातार चौथे दिन गिरा कोरोना का ग्राफ, एक्टिव केस भी 0.15% हुए; रिकवरी रेट 98.66%

देश में कोरोना के मामले तेजी से घटते नजर आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 5,439 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 15 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 22,031 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 65,732 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 5,439
कुल मामले: 4,44,21,162
एक्टिव केस: 65,732
कुल रिकवरी: 4,38,25,024
कुल मृत्यु: 5,27,814
कुल वैक्सीनेशन: 2,01,32,02,325

क्या है रिकवरी रेट ?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.15 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.66 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 1.70% दर्ज की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.64% है।

देश में लगातार चौथे दिन घटे केस

सोमवार को देश में कोरोना के 7,591 नए केस मिले थे और सक्रिय केस भी घटकर 84,931 रह गए थे। इससे पहले रविवार को 9,436 नए केस मिले थे। सक्रिय मरीजों की संख्या 86,591 थी।

  • 30 अगस्त: 5439 नए केस
  • 29 अगस्त: 7591 नए केस
  • 28 अगस्त: 9436 नए केस
  • 27 अगस्त: 9520 नए केस

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button