कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: नए कोरोना मरीजों की संख्या में आई गिरावट, केरल में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज

देश में कोरोना केस की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 2487 नए मामले सामने आए हैं, ये एक दिन पहले के मुकाबले 371 केस यानी 12% कम हैं। इस दौरान 13 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 2878 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब एक्टिव केस की संख्या 17,692 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,31,21,599
एक्टिव केस: 17,692
कुल रिकवरी: 4,25,79,693
कुल मौतें: 5,24,214
कुल वैक्सीनेशन: 1,91,32,94,864

राष्ट्रीय कोविड रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। देश में कोरोना की डेली पॉजिटिविटी रेट 0.61 फीसदी तो वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.62 फीसदी है। मृत्यु दर 1.22 फीसदी है।

13 नई मौतों में से आठ केरल में

बीते 24 घंटे में हुई 13 मौतों में से केरल में सबसे ज्यादा आठ, दिल्ली में चार और महाराष्ट्र में एक संक्रमित की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 70 प्रतिशत से अधिक मौतें कोरोना के साथ अन्य बीमारियों के कारण हुई।

ये भी पढ़ें- कोरोना और हार्ट अटैक के बीच क्या कनेक्शन है? आजकल क्यों बढ़ गए हैं हार्ट अटैक के केस

दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना केस

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 673 नए मामले सामने आए। इस दौरान 4 लोगों की मौत भी हो गई, जबकि 1074 लोग ठीक भी हुए। दिल्ली में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 3,936 हो गई है और पॉजिटिविटी रेट 2.77% है। इसके अलावा 24317 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई।

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 248 नए केस मिले और एक व्यक्ति की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के दौरान 263 मरीज ठीक भी हुए।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button