कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

Corona Update: कोरोना से निपटने तानाशाह किम जोंग ने उत्तर कोरिया में उतारी सेना, जानें भारत में क्या है संक्रमण की स्थिति

दुनियाभर में फैले कोरोना संक्रमण से फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। एक तरफ उत्तर कोरिया में कोरोना से हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। वहीं भारत में कोरोना केस में चार हफ्तों की बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर घटने लगे हैं।

घटने लगे हैं कोरोना केस

भारत में कोरोना केस घटने लगे हैं। पिछले चार हफ्तों की बढ़ोतरी के बाद रविवार को समाप्त सप्ताह में इनमें करीब 20 फीसदी की गिरावट आई। दिल्ली-एनसीआर में भी संक्रमण कम हो रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2203 नए केस मिले हैं। इस दौरान 27 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 2550 लोग ठीक भी हुए। देश में अब एक्टिव केस की संख्या 17,317 है।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,31,23,801
एक्टिव केस: 17,317
कुल रिकवरी: 4,25,82,243
कुल मौतें: 5,24,241
कुल वैक्सीनेशन: 1,91,37,34,314
रिकवरी रेट: 98.74%
साप्ताहिक कोविड दर: 0.59%

दिल्ली में भी घट रहे कोविड केस

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 613 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3 लोगों की मौत भी हुई। दिल्ली में एक्टिव केस 3,762 और संक्रमण दर 4.97% है। आंकड़ों के मुताबिक, 9-15 मई के बीच कोविड केसों में 37 फीसदी की कमी आई है।

वहीं केरल में 428, हरियाणा में 302, महाराष्ट्र में 255 और उत्तर प्रदेश में 153 केस सामने आए हैं। देश में कुल मिले केस में से 79.52% केस इन्हीं राज्यों में मिले हैं। दिल्ली में अकेले 27.84% केस मिले हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना और हार्ट अटैक के बीच क्या कनेक्शन है? आजकल क्यों बढ़ गए हैं हार्ट अटैक के केस

उत्तर कोरिया में किम जोंग ने उतारी सेना

उत्तर कोरिया में रविवार को बुखार से 8 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इतना ही नहीं 392,920 नए लोगों में बुखार के लक्षण मिले हैं। इसी बीच किम जोंग उन ने कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए सेना को उतारने का फैसला किया है। नॉर्थ इमरजेंसी एंटी वायरस हेडक्वार्टर की ओर से बताया गया है कि अप्रैल के आखिर से अब तक 12 लाख लोग बुखार की चपेट में आए हैं। करीब 5,64,860 लोग अभी भी क्वारंटीन हैं।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button