
देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 21,566 नए मामले सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले 1009 ज्यादा हैं। इस दौरान 45 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 18,294 लोग ठीक भी हुए। वहीं देश में अब एक्टिव केस की संख्या 1,48,881 हो गई है।
देश में कोरोना पर एक नजर
नए केस: 21,566
कुल मामले: 4,38,25,185
एक्टिव केस: 1,48,881
कुल रिकवरी: 4,31,50,434
कुल मौतें: 5,25,870
कुल वैक्सीनेशन: 2,00,91,91,969
क्या है रिकवरी रेट?
देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.34 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.46 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 4.25% है, जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 4.51% है।
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा कोरोना संक्रमित
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा बुधवार को कोरोना वायरस की चपेट में आए, वह फिलहाल अपने ही घर में आइसोलेट हैं। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि, मैं कोविड-19 पॉजिटिव हो गया हूं। मैं बिल्कुल फिट हूं और बिना किसी लक्षण के ठीक हूं। मैं उन सभी लोगों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं और आवश्यक सावधानी बरतें।
हिमाचल में मामले बढ़ने पर केंद्र ने जताई चिंता
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में कोरोना के प्रतिदिन बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने चिंता जाहिर की है। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक हुई। इसमें हिमाचल में प्रतिदिन तीन फीसदी बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर राज्य सरकार को स्थिति संभालने के लिए कहा गया। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सैंपलिंग बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को बूस्टर डोज जल्द लगाएं, ताकि संक्रमण रुक सके।
ये भी पढ़ें- Corona Vaccination : कोरोना वैक्सीनेशन में भारत ने रचा इतिहास, 200 करोड़ डोज का आंकड़ा किया पार
क्यों बढ़ रहा है संक्रमण?
कोरोना का संक्रमण बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन और उसके सब-वैरिएंट्स को जिम्मेदार माना जा रहा है। देश में अभी ओमिक्रॉन के BA.2, BA.2.38, BA.4 और BA.5 के कारण संक्रमण बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में 80 से 85% मामले BA.2 और BA.2.38 के हैं।