
देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,124 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 17 मरीजों की मौत हो गई, जो कल की तुलना में 14 कम है। इसके अलावा 1,977 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब एक्टिव केस की संख्या 14,971 हो गई है।
देश में कोरोना पर एक नजर
एक्टिव केस: 14,971
कुल रिकवरी: 4,26,02,714
कुल मौतें: 5,24,507
कुल वैक्सीनेशन: 1,92,67,44,769
रिकवरी रेट: 98.75%
डेली पॉजिटिविटी रेट: 0.46%
वीकली पॉजिटिविटी रेट: 0.49%
दिल्ली में कोरोना ने फिर डराया
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 418 मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण दर 2.27 फीसदी दर्ज की गई। हालांकि, इस दौरान 394 मरीज ठीक भी हुए।
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 338 मामले सामने आए। इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई।