
देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,840 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 43 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 16,104 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 25 हजार 28 हो गई है।
देश में कोरोना पर एक नजर
नए केस: 18,840
कुल मामले: 4,36,04,394
कुल मौतें: 5,25,386
एक्टिव केस: 1,25,028
कुल रिकवरी: 4,29,53,980
क्या है रिकवरी रेट?
देश में अब तक कुल संक्रमितों में से 98.51 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 4.14 फीसदी दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 फीसदी। कोविड मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक कुल 1,98,65,36,288 खुराक दी जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- WHO का अलर्ट! भारत में मिला ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट BA.2.75, दुनिया में कोरोना के 30 फीसदी मामले बढ़े
इन पांच राज्यों में मिले सबसे ज्यादा मरीज
देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज पांच राज्यों से ही सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मरीज केरल में मिले हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल, तीसरे पर महाराष्ट्र, चौथे पर तमिलनाडु और पांचवें नंबर पर कर्नाटक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक केरल में 3310, पश्चिम बंगाल में 2,950, महाराष्ट्र में 2,944, तमिलनाडु में 2,722 और कर्नाटक में 1,037 केस पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं।
देशभर में पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों में से 68.81% फीसदी नए केस इन 5 राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें सिर्फ केरल में 17.57% नए मरीज मिले हैं।