कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update : कोरोना के नए मामलों में 6.8 फीसदी का उछाल, 1008 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस के मामले कल की तुलना में आज 6.8 फीसदी केस ज्यादा आए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,72,433 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2,59,107 लोग ठीक हुए, जबकि 1,008 लोगों की मौत हुई है।

6 दिन बाद मौत के आंकड़ों में आई कमी

6 दिन के बाद भारत में मौत का आंकड़ा घटा है। बुधवार को देश में 1,733 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इससे पहले मंगलवार को 1192, सोमवार को 959 लोगों ने दम तोड़ा था। वहीं, रविवार को 893 और शनिवार को 871 मरीजों की मौत हो गई थी।

सक्रिय मामले: 15,33,921
कुल रिकवरी: 3,97,70,414
कुल मौतें: 4,98,983
कुल वैक्सीनेशन: 1,67,87,93,137
दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 10.99%

मध्यप्रदेश में 7 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,359 नए मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 9.81 लाख हो गई है।

ये भी पढ़ें- Weather Update : इन राज्यों में बारिश के साथ हवाओं के चलने से बढ़ेगी ठंड, कई जगहों पर यलो अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में 22 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5052 नए मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हो गई है।

कर्नाटक-तमिलनाडु में कहर बरकरार

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 20,5,05 नए मामले सामने आए और 81 मरीज़ों की मौत गई। राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या एक लाख 77 हजार 244 है। वहीं तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 13 नए मामले सामने आए और 37 मरीजों ने दम तोड़ दिया। राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या एक लाख 77 हजार 999 हो गई है।

ये भी पढ़ें- रिपोर्ट में खुलासा : गलवान भिडंत के दौरान नदी में बह गए थे 38 चीनी सैनिक, चीन ने कबूली थी सिर्फ 4 की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button