कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: कोरोना के एक्टिव केस 1.30 लाख के पार, संक्रमण दर बढ़कर 6 फीसदी के करीब; नया वैरिएंट बढ़ा रहा मुसीबत!

देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी गिरावट आई है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,678 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14,629 लोग ठीक भी हुए। देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,30,713 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 16,678
कुल मामले: 4,36,39,329
कुल मौतें: 5,25,454
एक्टिव केस: 1,30,713
कुल रिकवरी: 4,29,83,162

क्या है रिकवरी रेट?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.30 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.50 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 5.99 फीसदी दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.81 फीसदी। कोविड मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक कुल 1,98,88,77,537 खुराक दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- MP Corona Update : कोरोना केस में उछाल, 24 घंटे में 131 नए संक्रमित मिले; इंदौर में सबसे ज्यादा मामले दर्ज

ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट की वजह से बिगड़ रही स्थिति

मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन और उसके सब-वैरिएंट्स की वजह से स्थिति बिगड़ रही है। इसे लेकर विशेष सतर्कता की अपील की जा रही है। वर्तमान में मिल रहे ज्यादातर मामलों के लिए ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA.2, BA.4 और BA.5 को मुख्य कारण माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- WHO का अलर्ट! भारत में मिला ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट BA.2.75, दुनिया में कोरोना के 30 फीसदी मामले बढ़े

नई लहर की वजह बन सकता है BA.5

कोरोना के जोखिमों को लेकर अध्ययन कर रही शोधकर्ताओं की टीम ने आशंका जताई है कि ओमिक्रॉन का यह सब-वैरिएंट कई देशों में संक्रमण की एक और लहर का कारण बन सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह BA.5 कोरोना के अन्य वैरिएंट्स से कई मामलों में अलग है। यह कोविड होने के कुछ हफ्ते के भीतर लोगों को फिर से संक्रमित करता हुआ भी देखा जा रहा है। ऐसे में यह वैरिएंट भारत में नई लहर की वजह बन सकता है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button