कोरोना वाइरसमध्य प्रदेशराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: 1 जून से अब तक कई गुना बढ़े कोरोना केस, सक्रिय मरीज 90 हजार के पार; MP के इस जिले में मिले सबसे ज्यादा मामले

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,739 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 25 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 1097 लोग ठीक भी हुए। इसके साथ ही एक्टिव केस में 797 की बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर कुल 92,576 हो गए। संक्रमण दर 2.59 फीसदी दर्ज की गई।

क्या है रिकवरी रेट ?

एक्टिव मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों के 0.21 फीसदी है। वहीं, अब तक कुल संक्रमितों में से 98.58 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। दैनिक संक्रमण दर 2.59 फीसदी है, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 3.25 फीसदी है। कोविड मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक कुल 197.08 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

सर्वाधिक 10 मौतें केरल में

बीते 24 घंटे में कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सबसे ज्यादा 10 मौतें केरल में हुई हैं। इसके अलावा दिल्ली में 6, महाराष्ट्र में 4, पश्चिम बंगाल में दो और हिमाचल, झारखंड व राजस्थान में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

जून महीने में कोरोना के मामलों में उछाल?

26 जून- 11,739
25 जून- 15,940
24 जून- 17,336
23 जून- 13313
22 जून- 12,249
21 जून- 9,923
17 जून- 12,213
4 जून- 3962
3 जून- 4041
2 जून- 3712
1 जून- 2745

मध्य प्रदेश में एक्टिव केस 400 पार

मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 47 नए पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से इंदौर में सबसे ज्यादा 20 मरीज मिले हैं। इस दौरान 66 मरीज ठीक भी हुए। वहीं अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 462 हो गई है।

12 जिलों में नए संक्रमित मिले

प्रदेश के 12 जिलों में नए संक्रमित मिले हैं। इनमें बालाघाट में 1, भोपाल में 8, डिंडौरी में 2, गुना में 1, ग्वालियर में 1, होशंगाबाद में 2, इंदौर में 20, जबलपुर में 6, मुरैना में 1, नरसिंहपुर में 2, रतलाम में 1, सीहोर में 2 संक्रमित मिले हैं।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button