
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 248 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 218 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं, प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1630 पहुंच गई है। मंगलवार को 7 हजार 738 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
इन दो शहरों में कोरोना ने बढ़ाई चिंता
प्रदेश के दो शहरों में कोरोना संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है। राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना से एक मरीज ने दम तोड़ दिया है। वहीं, सबसे ज्यादा मामले इंदौर में 104, भोपाल में 45 और जबलपुर में 34 दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही ग्वालियर में 11, नरसिंहपुर में 8, नर्मदापुरम में 6, सीहोर में 5, हरदा में 5, कटनी में 3, बालाघाट में 3, शिवपुरी में 3, डिंडौरी में 3, मुरैना में 2, उज्जैन में 2, रायसेन में 2, राजगढ़ में 2, रतलाम में 2, खंडवा में 1, मंडला में 1, बड़वानी में 1, भिंड में 1, धार में 1, गुना में 1, सागर में 1, सिंगरौली में 1 मरीज मिला है।
ये भी पढ़ें- Monkeypox: दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध केस मिला, ट्रैवल हिस्ट्री के साथ लक्षण भी; देश में अब तक 4 मरीज
प्रदेश में कोरोना पर एक नजर
नए केस : 245
कुल मामले : 10,48,944
कुल मौतें : 10,751
एक्टिव केस : 1,630
कुल रिकवरी : 10,36,563
एमपी कोरोना वैक्सीनेशन अपडेट
12 से 14 आयुवर्ग (प्रथम डोज)– 2,300,210
12 से 14 आयुवर्ग (द्वितीय डोज)– 1,335,075
15 से 17 आयुवर्ग (प्रथम डोज)– 4,178,059
15 से 17 आयुवर्ग (द्वितीय डोज)– 3,337,477
कुल प्रथम डोज (18 से 45 आयुवर्ग)– 54,030,279
कुल द्वितीय डोज (18 से 45 आयुवर्ग)– 53,765,604
18+ आयु वर्ग के प्रिकॉशन डोज– 2,715,764
ये भी पढ़ें- Corona Alert : सावधान! देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार… बच्चे भी हो रहे संक्रमित, इस वजह से बढ़ रहे मामले
क्या है संक्रमण दर ?
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में संक्रमण दर घटकर 3.20% पहुंच गई है। इसी के साथ रिकवरी रेट 98.60% स्थिर बनी हुई है। वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 25 लाख 36 हजार 502 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। वर्तमान में 9 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं।