कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले घटे: में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 लाख 38 हजार नए केस दर्ज, 310 की मौत

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामले घटे हैं। पिछले 24 घंटे में दो लाख, 38 हजार,18 नए मामले सामने आए हैं, जो कि सोमवार की तुलना में 20 हजार कम हैं। इस दौरान 305 लोगों की मौत हुई और 1 लाख 57 हजार 421 मरीज ठीक भी हुए। वहीं ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर अब 8 हजार 891 हो गए हैं।

एक्टिव केस 17 लाख के पार

देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 14.43 फीसदी हो गई है। देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 95 फीसदी से अधिक है। देश में स्वस्थ होने की दर 94.09 फीसदी हो गई है। वहीं अब देश में एक्टिव केस 17,36,628 हो गए हैं।

कुल एक्टिव केस: 17,36,628
कुल संक्रमित : 3,76,16,855
कुल रिकवरी: 3,53,84,922
कुल मौतें: 48,67,57

ओमिक्रॉन के मामले 9000 के करीब

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में 7 फीसदी की वृद्धि हुई है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 8,891 मामले सामने आ चुके हैं।

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू कोरोना संक्रमित

आंध्र प्रदेश के पूर्व CM और तेलुगू देशम पार्टी(TDP) के नेता एन.चंद्रबाबू नायडू कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी है।

दिल्ली में लगातार चौथे दिन नए केस में गिरावट

दिल्ली में सोमवार को 12,527 नए कोरोना मामले दर्ज हुए। यह लगातार चौथा दिन है जब डेली केस में गिरावट हुई है। 13 जनवरी को 28,867 नए केस दर्ज हुए थे, 14 जनवरी को 24,343 मामले मिले, 15 जनवरी को 20,718, 16 जनवरी को 18,286 मामले और 17 जनवरी को 12,527 मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 27.99% है।

ये भी पढ़ें- Weather Update : अभी नहीं मिलेगी कंपकंपाती ठंड से राहत, पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में जारी है शीतलहर; भोपाल में 10 साल बाद ऐसा मौसम

संबंधित खबरें...

Back to top button