नई दिल्ली। देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के 40 हजार+ मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को 42 हजार 766 नए केस मिले, 38 हजार 91 लोग ठीक हुए और 308 लोगों की मौत हुई। अकेले केरल से 29 हजार 682 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में देश में 4 हजार 367 एक्टिव केस बढ़ गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को देश में 42 हजार 618 नए केस मिले थे।
आंकड़ों में कोरोना
अब तक कुल संक्रमित– 3 करोड़ 29 लाख 88 हजार
अब तक हुई मौतें– 4 लाख 40 हजार 533
अब तक ठीक हुए– 3 करोड़ 21 लाख 38 हजार
एक्टिव केस की संख्या – 4 लाख 10 हजार 48
वैक्सीनेशन अपडेट
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 4 सितंबर तक देशभर में 68 करोड़ 46 लाख 96 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। शनिवार को 71.61 लाख टीके लगाए गए।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
➡️ India's Cumulative #COVID19 Vaccination Coverage exceeds 68.46 Cr.
➡️ More than 71 Lakh doses administered in last 24 hours.https://t.co/FS505pVTtz pic.twitter.com/JZgYWw23za
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) September 5, 2021
कितने टेस्ट किए गए
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक अबतक 53 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 17.47 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।
सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में
देश में कोविड से मृत्यु दर 1.34 % है जबकि रिकवरी रेट 97.43 % है। एक्टिव केस 1.23 % हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। वहीं अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुई हैं।
केरल में निपाह वायरस से हडकंप
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केरल के कोझिकोड जिले में 3 सितंबर को निपाह वायरस का एक मामला सामने आया था। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार सुबह बताया है कि निपाह वायरस से संक्रमित पीड़ित 12 साल की बच्चे एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पीड़ित लड़के के शरीर से नमूने लिए गए थे जिन्हें पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया था जहां उनमें निपाह वायरस की मौजूदगी की पुष्टि हुई थी।