कोरोना वाइरस

कोरोना डेली अपडेट: शनिवार को 42 हजार नए केस मिले, 38 हजार लोग ठीक हुए; 308 लोगों की मौत हुई

केरल में कोरोना के बाद अब निपाह वायरस से हड़कंप, 12 साल के बच्चे की मौत

नई दिल्ली। देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के 40 हजार+ मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को 42 हजार 766 नए केस मिले, 38 हजार 91 लोग ठीक हुए और 308 लोगों की मौत हुई। अकेले केरल से 29 हजार 682 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में देश में 4 हजार 367 एक्टिव केस बढ़ गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को देश में 42 हजार 618 नए केस मिले थे।

Image

आंकड़ों में कोरोना

अब तक कुल संक्रमित 3 करोड़ 29 लाख 88 हजार
अब तक हुई मौतें 4 लाख 40 हजार 533
अब तक ठीक हुए 3 करोड़ 21 लाख 38 हजार
एक्टिव केस की संख्या 4 लाख 10 हजार 48

वैक्सीनेशन अपडेट

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 4 सितंबर तक देशभर में 68 करोड़ 46 लाख 96 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। शनिवार को 71.61 लाख टीके लगाए गए।

कितने टेस्ट किए गए

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक अबतक 53 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 17.47 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

Image

सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में

देश में कोविड से मृत्यु दर 1.34 % है जबकि रिकवरी रेट 97.43 % है। एक्टिव केस 1.23 % हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। वहीं अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुई हैं।

केरल में निपाह वायरस से हडकंप

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केरल के कोझिकोड जिले में 3 सितंबर को निपाह वायरस का एक मामला सामने आया था। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार सुबह बताया है कि निपाह वायरस से संक्रमित पीड़ित 12 साल की बच्चे एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पीड़ित लड़के के शरीर से नमूने लिए गए थे जिन्हें पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया था जहां उनमें निपाह वायरस की मौजूदगी की पुष्टि हुई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button