राष्ट्रीय

दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 24 घ‍ंटे में 21 हजार से ज्यादा केस; 23 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 21,259 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 23 मरीजों की मौत हो गई है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 74,881 तक पंहुच गई है। संक्रमण दर भी बढ़कर 25.65  फीसदी तक पंहुच गई है।

केरल में 9 हजार से ज्यादा नए केस

केरल में कोरोना के 9,066 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 2064 लोग ठीक हो गए हैं। बता दें कि कोरोना से 19 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 44,441 पहुंच गई है।

गोवा में 2 हजार नए संक्रमित

गोवा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,476 केस मिले हैं। वहीं 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। फिलहाल यहां कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 12,019 है।

जम्मू-कश्मीर में 1 हजार नए मामले

जम्मू और कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,148 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें जम्मू से 640 और कश्मीर से 508 संक्रमित मिले हैं। बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4,810 पहुंच गई है।

मुंबई में 11 हजार नए केस

मुंबई में कोरोना के 11,647 नए मामले सामने आए हैं। वहिं कोरोना से 2 मरीजीं की मौत हुई है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1,00,523 पहुंच गई है।

कर्नाटक CM ने की वर्चुअल बैठक

मंगलवार को कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कोरोना की स्थिति पर वर्चुअल बैठक की। बैठक में जिलों के उपायुक्तों को बढ़ते मामलों के आधार पर स्कूलों को बंद करने के लिए अधिकृत करने का निर्णय लिया गया। बता दें कि सोमवार को सीएम बसवराज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button