
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर डराने लगी है। प्रदेश में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 34 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 37 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
कहां मिले नए संक्रमित ?
प्रदेश के 10 जिलों में गुरुवार को सबसे ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं अशोकनगर में 1, दतिया में 1, गुना में 3, ग्वालियर में 5, इंदौर में 3, जबलपुर में 2, मंदसौर में 1, मुरैना में 4, टीकमगढ़ में 1 संक्रमित मिला है।
संक्रमण दर 0.42%
पिछले 24 घंटों में 8 हजार 148 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 210 है। संक्रमण दर 0.42% और रिकवरी रेट 98.70% है।
MP में कुल वैक्सीनेशन ?
गृह मंत्री ने बताया कि गुरुवार को 52 हजार 74 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। प्रदेश में कुल वैक्सीनेशन 11 करोड़ 79 लाख 42 हजार 288 लोगों का हुआ है।