
सिहोरा। इंदौर की एक युवती और सिहोरा के रहने वाले युवक हसनैन अंसारी की शादी की मामले को लेकर सकल हिंदू समाज द्वारा मंगलवार को सिहोरा बंद का व्यापक असर देखने को मिला। सिहोरा और खितौला के बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा और दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। वही हिंदूवादी संगठनों ने सिहोरा बस स्टैंड पर जाम लगा दिया। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हुई। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जबलपुर से अतिरिक्त पुलिस बल की सिहोरा में तैनात किया गया।
मुस्लिम युवक से शादी को लेकर विवाद
दरअसल, इंदौर निवासी युवती और सिहोरा के मुस्लिम युवक हसनैन अंसारी द्वारा जबलपुर कलेक्ट्रेट न्यायालय में शादी के लिए आवेदन दिया गया था। जबलपुर कलेक्ट्रेट द्वारा शादी की सूचना परिवार जनों को मिलने के बाद युवती की मां पिता और चाचा का लड़का सिहोरा पहुंचे। लेकिन तीन दिन बाद भी लापता अंकित का कोई भी सुराग नहीं लगा। इसके बाद आक्रोशित सकल हिंदू समाज ने मंगलवार को सिहोरा बंड का आह्वान किया।
पूरी तरह बंद रहा मार्केट
सकल हिंदू समाज के सिहोरा बंद के आह्वान पर सिहोरा और खितौला का बाजार सुबह से ही पूरी तरह बन रहा दुकानों में ताले लटके रहे, यहां तक की चाय पान के टपरे भी बंद रहे। 10:00 के लगभग सकल हिंदू समाज के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिहोरा बस स्टैंड में जाम लगा दिया। करीब 400 से 500 लोग मौके पर जम रहे और नारेबाजी करते रहे।
शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
माहौल बिगड़ता देख जबलपुर एसपी के निर्देश पर सिहोरा और खितौला बाजार में अतिरिक्त पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया। साथी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा भी सिहोरा पहुंच गए हैं।
One Comment