जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर की युवती और जबलपुर के युवक की शादी पर विवाद, विधायक टी राजा ने कहा- ‘शादी को रोका नहीं गया, तो फ्रिज में कटी मिलेगी लाश’

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक रजिस्टर्ड मैरिज को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इंदौर की एक युवती और जबलपुर के युवक हसनैन अंसारी ने शादी के लिए कलेक्ट्रेट में आवेदन दिया है। यह शादी 12 नवंबर 2024 को होनी है, लेकिन हिंदू संगठन इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। हैदराबाद की गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह भी इस शादी के खिलाफ हैं और विवादित बयान देते हुए इसे रोकने की अपील की है।

टी राजा ने की विरोध की अपील

टी राजा ने वीडियो जारी कर जबलपुर के हिंदू संगठनों से इस शादी को हर हाल में रुकवाने की अपील की है। उन्होंने कहा, “इस शादी को नहीं रोका गया, तो युवती फ्रिज में कटी मिलेगी।” उन्होंने आगे कहा कि अगर युवती इस शादी के बाद बच्चा पैदा करने मशीन नहीं बनी तो वह फ्रिज में कटी मिलेगी। जिहादी के चंगुल में फंसकर वो बच्चे पैदा करने वाली मशीन बन जाएगी।

हमें भी नहीं पता कहां है : युवक के पिता

युवती के भाई ने बताया कि आखिरी बार 15 अक्टूबर को बात हुई थी। शनिवार शाम को युवती के परिजन सिहोरा पहुंचे। तत्काल पुलिस ने युवक के पिता को थाने बुलाया। युवक हसनैन के पिता ने बताया कि हमें भी नहीं पाता कि दोनों कहां हैं। इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि हसनैन ने शनिवार सुबह कॉल कर बताया कि वो जबलपुर में है, लेकिन अभी कहां है, इसका कुछ पता नहीं।

दोनों एक ही टेलिकॉम कंपनी में साथ करते हैं काम

इंदौर की 27 वर्षीय युवती और 29 वर्षीय हसनैन अंसारी एक प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी में साथ काम करते हैं। दोनों पिछले तीन साल से एक दूसरे को जानते हैं। युवती के पिता ने जबलपुर कलेक्टर को आवेदन देकर शादी रुकवाने की मांग की है। साथ ही, यह आरोप भी लगाया है कि हसनैन उनकी बेटी पर दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन कराना चाहता है। 16 अक्टूबर को युवती ने एक लेटर के जरिए बताया कि वह रजिस्टर्ड मैरिज कर रही है। इसके फौरन बाद युवती के भाई ने इंदौर के राउ थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती के पिता ने युवक पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर झांसे में लेने का आरोप लगाया है।

कलेक्टर ने परिजनों को दिया अवसर

अपर कलेक्टर और विवाह अधिकारी ने दोनों पक्षों के घर पत्र भेजकर परिवार को शादी की सूचना दी है। परिजनों को बताया गया कि अगर इस शादी पर कोई आपत्ति है, तो वे 12 नवंबर या उससे पहले आकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। पुलिस और प्रशासन की नजर इस मामले पर बनी हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button