
इंदौर। कनाड़िया थाना क्षेत्र में 21 मार्च को एक युवक पर पेट्रोल डालने के दौरान एक आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया था। हमले के बाद युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। वहीं लगभग 4 दिन बीत जाने के बाद अब युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। इधर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला ?
डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि 21 मार्च को कनाड़िया थाना क्षेत्र में फरियादी संजय खेडेकर (28) निवासी बड़वा का बिचोली मरदाना के एक पेट्रोल पंप पर आरोपी अभिषेक चौहान निवासी महू का पेट्रोल डलवाने के दौरान विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी अभिषेक द्वारा फरियादी संजय पर ताबड़तोड़ चाकू से 6 से 7 वार कर दिए थे। जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां पर लगातार इलाज के बाद अब फरियादी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
#इंदौर : कनाड़िया थाना क्षेत्र में 21 मार्च को एक युवक पर #पेट्रोल डालने के दौरान आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। #पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है : #संपत_उपाध्याय, डीसीपी जोन-2@MPPoliceDeptt @DGP_MP #Crime… pic.twitter.com/mspAtlOVGr
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 25, 2023
सीसीटीवी से पकड़ाया आरोपी
घटना के वक्त आरोपी द्वारा चाकू से संजय पर कई वार किए गए। जहां अब फरियादी संजय की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: इंदौर : जिम के अंदर मारपीट, पुराने विवाद को लेकर युवक-युवती ने मिलकर एक युवक को पीटा; देखें Video