
नई दिल्ली। संसद में गुरुवार सुबह हुई धक्का-मुक्की की घटना को लेकर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझकर संसद में माहौल बिगाड़ रही है। इस पर भाजपा के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटलवार करते हुए कहा कि संसद परिसर में राहुल गांधी का आचरण अमर्यादित, अशालीन और गुंदागर्दी से भरी हुआ था। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।
हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे- खड़गे
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खड़गे ने कहा, “हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आए थे, लेकिन भाजपा ने मसल पावर का प्रदर्शन किया।” उन्होंने दावा किया कि अडाणी जैसे गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा यह सब कर रही है। वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद में प्रवेश करने से रोका और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने भाजपा पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया।
भाजपा का आरोप, कहा- कांग्रेस ने भेजे गुंडे-पहलवान
वहीं, भाजपा ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर पलटवार किया। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी और खड़गे का अहंकार संसद में दिखा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने संसद में गुंडे-पहलवान भेजे, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल अपने कुकृत्यों की माफी मांगें। आज संसद में जो कुछ भी हुआ, वो कल्पना से परे है। संसद परिसर में राहुल गांधी का व्यवहार अशालीन, अशोभनीय, उदण्ड और गुंदागर्दी से भरा हुआ था।
बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संसद में भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का देने का आरोप लगा है, जिससे उनके सिर पर चोटें आई हैं।
अंबेडकर के नाम पर बढ़ा विवाद
संसद में धक्का-मुक्की की घटना अंबेडकर पर दिए गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के विरोध के दौरान हुई। शाह ने अपने बयान में कहा था, “अगर अंबेडकर जितना भगवान का नाम लिया होता, तो 7 जन्म तक स्वर्ग मिलता।” इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई थी और इसे अंबेडकर का अपमान बताया था।
खड़गे ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अंबेडकर पूजनीय हैं। शाह का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है।” उन्होंने कहा कि शाह और भाजपा को फैक्ट चेक किए बिना ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।
कांग्रेस करेगी देशव्यापी आंदोलन
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस इस घटना और शाह के बयान के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करेगी। उन्होंने भाजपा पर अडाणी विवाद से ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को शाह को बर्खास्त करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होगा।
खड़गे ने कहा कि अडाणी को पोर्ट, जमीन और अन्य संसाधन दिए जा रहे हैं। कांग्रेस इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करती रहेगी।
One Comment