
भोपाल । मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में पदस्थ संविदा इंजीनियर हेमा मीणा के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस के छापों में मिली संपत्ति देखकर रेड मारने गए अफसर और कर्मचारी भी दंग रह गए। केवल 32 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन पाने वाली इस महिला के अलग-अलग ठिकानों से लोकायुक्त पुलिस को तकरीबन 7 करोड़ रूपए की चल-अचल संपत्ति की जानकारी मिली है। लोकायुक्त को शिकायत मिली थी कि हेमा के द्वारा एमपी पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रोजेक्टस में बिल पास करने से लेकर इंस्पेक्शन तक के नाम पर रिश्वत मांगी जाती थी। तकरीबन 15 दिन रैकी के बाद लोकायुक्त पुलिस के अलग अलग दलों ने हेमा के भोपाल, विदिशा समेत अन्य ठिकानों पर सुबह 6 बजे एक साथ छापेमारी की।
#लोकायुक्त_छापा_अपडेट : #हेमा_मीणा का बिलखिरिया में बंगला, फॉर्म हाउस, लाखों के कृषि उपकरण, डेयरी मिली, लाखों के सरकारी उपकरण भी जब्त , 100 से अधिक डॉग, पीट बुल, डाबरमैट महंगे ब्रीड के डॉग्स मिले, 70 अलग – अलग ब्रीड की गायें भी मिलीं, टीवी, सीसीटीवी, सीसीटीवी मॉनिटर, अलमारी, ऑफिस… pic.twitter.com/1nc5ZqNnoI
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 11, 2023
ये हुआ बरामद
हेमा ने पिता के नाम पर भोपाल के बिलखिरिया इलाके में 20 हज़ार वर्ग फीट पर तकरीबन 1 करोड़ की लागत से आलीशान बंगला बनाया है। इसके साथ ही उसके रायसेन और विदिशा में करोड़ो रुपए कीमत के जमीन और फॉर्म हाउस के दस्तावेज भी मिले है। बिलखिरिया में बने फॉर्म हाउस से लाखों के कृषि उपकरण भी मिले हैं। इसके साथ ही यहां एक डेयरी भी मिली जहां बेहद उन्नत नस्ल की लगभग 50 गायें पाली हुई हैं। इस फॉर्म हाउस पर एमपी पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के लाखों के सरकारी उपकरण और सीमेंट की बोरियां भी छापेमारी करने गई टीम को मिले। फार्म हाउस पर अलग अलग प्रजाति के 100 डॉग्स मिले हैं, जिसमें पिटबुल, डाबरमैन महंगी ब्रीड के डॉग्स शामिल हैं। इन श्वानों की रोटियां पकाने के लिए एक रोटी मेकिंग मशीन भी जांच के दौरान मिली है। इसके साथ ही महिंद्रा थार समेत एक दर्जन लक्जरी कारों का काफिला भी छापे के दौरान मिला है। छापे के दौरान उस समय जांच दल के अफसर हैरान रह गए, जब उन्होंने घर में 30 लाख की एलईडी लगी देखी।
#भोपाल : लोकायुक्त छापा अपडेट संविदा सब इंजीनियर के पास करोड़ों की संपत्ति, ट्रक, टैंकर और लग्जरी गाड़ियों का भी जखीरा,आलीशान फार्म हाउस देखकर आप भी रह जायेंगे दंग, देखिए #VIDEO #Bhopal #Lokayukta #Raid #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/hL557Zb2hb
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 11, 2023
ज्वैलरी और कैश की भी जांच
हेमा मूल रूप से रायसेन जिले के चपना गांव की निवासी है और वह 2016 में पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में नैकरी पर आई। लोकायुक्त टीम के मुताबिक वर्ष 2011 से हेमा की आय को जांचा गया है। तकरीबन दस घंटे तक चली जांच के बाद लोकायुक्त टीम इंजीनियर के घर से दस्तावेज जब्त कर साथ ले गई। इसके साथ ही 2 ट्रक, 1 टैंकर के साथ लाखों की ज्वैलरी और कैश भी मिला है। लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो साल पहले हेमा के खिलाफ विभाग को पहली शिकायत मिली थी। एसपी लोकायुक्त मनु व्यास के मुताबिक फिलहाल को आय से लगभग 300 गुना से ज्यादा संपत्ति मिली है, ये आंकड़ा जांच पूरी होने तक बढ़ भी सकता है।

छापे के बाद चेयरमैन ने लिखा स्टाफ को लेटर
लोकायुक्त छापे में पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के संविदा एंप्लाई के यहां अकूत संपत्ति मिलने के बाद चेयरमेन कैलाश मकवाना ने सभी प्रोजेक्ट इंजीनियिर्स को एक खत लिखा। इस पत्र में उन्होंने निर्देश दिए कि हाउसिंग कॉर्पोरेशन के सभी कामों को न केवल टाइम लिमिट में पूरा किया जाए, बल्कि पारदर्शिताऔर ईमानदारी का खास ख्याल रखा जाए। इसके साथ ही मकवाना ने सभी स्टाफ को लिखा है कि वे अनुचित और अनैतिक कृत्यों से दूर रहें। उन्होंने ईआरपी पोर्टल के जरिए
#भोपाल_ब्रेकिंग : #लोकायुक्त कार्रवाई, #पुलिस_हाउसिंग_कॉर्पोरेशन की संविदा सब इंजीनियर #हेमा_मीना के यहां छापा, करोड़ो की संपत्ति का खुलासा, केवल 30 हजार महीना है वेतन, पिता के नाम ली बिलखिरिया में 20 हज़ार वर्ग फीट भूमि, 1करोड़ रुपए का बनाया मकान, #रायसेन और #विदिशा में भी… pic.twitter.com/P5fFd8sqvt
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 11, 2023
ये भी पढ़ें – भोपाल में दिखे बाघ के नखरे, पेट्रोलिंग वाहन देखकर भी किया अनदेखा, अंदाज ऐसा; मानो दे रहा हो पोज