ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

रायसेन में हादसा : तीन वाहनों में सीधी भिड़ंत, गाड़ियों के उड़े परखच्चे, दो लोगों की मौत, 7 घायल

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन में एक बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार को एक साथ तीन वाहनों में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि ऑटो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है।

जिलेटिन चौराहे पर हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को मंडीदीप थाने के जिलेटिन चौराहा ब्रिज के पास कंटेनर, पिकअप और ऑटो तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई। तीनों वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो और पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर मंडीदीप और सतलापुर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से कंटेनर के नीचे ऑटो में दबे घायलों को काफी मशक्कत के बाद निकला। गाड़ियों को सड़क से हटाने के लिए क्रेन मशीन से कंटेनर को सीधा किया गया।

कंटेनर के नीचे दबने से दो की मौत

कंटेनर वाहन के नीचे दबने से पिकअप सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, ऑटो में सवार 7 लोग गंभीर घायल हो गए, जिनमें से 5 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज मंडीदीप अस्पताल में चल रहा है।

देखें वीडियो…

मौके पर पहुंचे विधायक

इधर, घटना की सूचना पर पूर्व मंत्री व भोजपुर से विधायक सुरेंद्र पटवा भी मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं विधायक सुरेंद्र पटवा ने मृतकों और घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मंडीदीप और सतलापुर पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- Gwalior News : डबरा में बेखौफ हुए चोर, ATM मशीन ही उखाड़ ले गए, CCTV खंगालने में लगी पुलिस

संबंधित खबरें...

Back to top button