
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह सवारियों से भरे ई-रिक्शा पर कंटेनर पलट गया। जिसमें दबने से 5 लोग घायल हो गए। पांचों करीब आधे घंटे तक कंटेनर के नीचे फंसे रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। ई-रिक्शा में सवार युवक-युवती कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहे थे।
कंटेनर ड्राइवर को नींद लगने से हुआ हादसा
अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में युवक-युवती कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहे थे। तभी इंदौर से आ रहे कंटेनर के चालक को नींद लग गई। ड्राइवर की नींद लगने से कंटेनर स्पीड ब्रेकर पर उछला और अनियंत्रित होकर साइड में चल रहे ई-रिक्शा पर पलट गया। ई-रिक्शा में ड्राइवर, युवती और 3 युवक फंस गए। पुलिस ने पांचों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई समय रहते सभी को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
https://twitter.com/psamachar1/status/1700023778607071723
ये भी पढ़ें- MP Weather Update : प्रदेश में मानसून मेहरबान, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी