ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

एबीवीपी छात्र नेताओं ने हार्ट पेशेंट को बचाने ड्राइवर से छीनी हाईकोर्ट जज की कार, छात्रों पर लूट की FIR

पुलिस ने कराई नाकाबंदी, जेएएच कैंपस में मिली कार, अस्पताल में मरीज की मौत

ग्वालियर। हाईकोर्ट जज को रेलवे स्टेशन पर पिक करने गई उनकी सरकारी गाड़ी एबीवीपी के छात्र नेता ड्राइवर से छीन कर ले गए। कारण था कि छात्र दक्षिण एक्सप्रेस में हार्ट अटैक का शिकार हुए वाइस चांसलर की जान बचाना चाहते थे। इस घटना की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया। हालांकि नाकाबंदी के बीच कार जेएएच कैम्पस में मिल गई, जिसके बाद जीआरपी के कॉन्स्टेबल ने ड्राइवर की शिकायत पर छात्रों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल दक्षिण एक्सप्रेस में दिल्ली से झांसी का सफर कर रहे बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रणजीत सिंह की मुरैना के पास ट्रेन में दिल का दौरा पड़ने से हालत बिगड़ गई। ऐसे में उनके साथ ट्रेन में सफर कर रहे एबीवीपी के लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया।

लोगों ने ग्वालियर स्टेशन पर पहुंचते ही उन्हें अस्पताल ले जाने की सलाह दी, तभी ट्रेन प्लेटफार्म क्र. 1 पर पहुंची, इसी बीच भोपाल से ग्वालियर लौट रहे हाईकोर्ट जज को रेलवे स्टेशन पर लेने आई उनकी सरकारी गाड़ी वीआईपी लाउंज में खड़ी थी, जिसे देखते ही छात्रों ने आनन फानन में मरीज को कार में लिटाया और गाड़ी दौड़ा दी। इस दौरान हाईकोर्ट जज की गाड़ी प्लेटफार्म क्र. 2 पर पहुंची, जिन्हें ड्राइवर ने अंजान युवाओं द्वारा गाड़ी छीनने की बात बताई। घटना का पता चलते ही पुलिस हरकत में आई और फौरन शहर भर में नाकाबंदी कराते हुए तीन थानों का बल लेकर जेएएच पहुंची। जहां पुलिस को हाईकोर्ट जज की कार एमपी 02 1017 मौके पर मिली, साथ ही पता चला कि छात्र जिस मरीज को लेकर आए थे उसकी मौत हो चुकी है।

असमंजस के बाद हुई एफआईआर

इस मामले में आरोपी युवकों का इरादा गलत नहीं होने पर पहले उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की बात सामने आई थी, लेकिन दोपहर होते ही हाईकोर्ट जज का ड्राइवर थाने पहुंचा और आरोपी एबीवीपी के लोग होना बताकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने उनकी शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला दर्ज किया गया है

हाईकोर्ट जज के ड्राइवर से कार छीनने का मामला सामने आया है, जिस पर ड्राइवर की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। -राजेश सिंह चंदेल, एसएसपी ग्वालियर

संबंधित खबरें...

Back to top button