
हेमंत नागले, इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में दो नाबालिग सगी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। दोनों ही नाबालिग को आरोपियों द्वारा लंबे समय तक अपने हवस का शिकार बनाया गया, जिसके बाद परिवार द्वारा पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है।
क्या है मामला ?
थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के अनुसार, मजदूरी करने आए एक परिवार की दो सगी बहनों को उसी के चाचा ने हवस का शिकार बनाया है। मासूम का परिवार जब मजदूरी करने घर से बाहर जाता था। उसी दौरान पहले उसके चाचा और फिर उसके पड़ोसी द्वारा कई बार नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया।
#इंदौर : #भंवरकुआं_थाना_क्षेत्र में चाचा ने किया दो नाबालिग भतीजियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म। #पुलिस ने आरोपी पड़ोसी और चाचा को अभिरक्षा में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Crime #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/1YQUh2zQuG
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 29, 2023
आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा
आरोपी रिश्तेदार होने के कारण पीड़िता लंबे समय तक किसी को कुछ बता नहीं पाई। लेकिन, जब आरोपी रिश्तेदार और उसके पड़ोसी द्वारा नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया तो पीड़ित परिवार ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने दोनों ही नाबालिग आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह भेजा है।
ये भी पढ़ें: Indore : पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र ने बीकॉम की छात्रा के साथ की छेड़छाड़, पुलिस ने किया मामला दर्ज