ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

चुनाव के पहले कांग्रेस का मनोबल तोड़ने और क्षत्रपों की होगी जॉइनिंग

कांग्रेस के कई दिग्गज और पूर्व विधायकों को सदस्यता दिलाने की तैयारी

भोपाल। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने मिशन-29 को सफल बनाने के लिए इस बार कई स्तर पर जमावट की है। सत्ता-संगठन के नेताओं ने मैदानी स्तर पर कार्यकर्ताओं की तैनाती के साथ प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के मनोबल को तोड़ने की रणनीति पर भी काम शुरू किया है। इसके तहत प्रदेश के सभी अंचलों में कांग्रेस के बड़े क्षत्रपों को भाजपा में शामिल कराने की मुहिम तेज की गई है।

गांधी परिवार के करीबी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, पूर्व विधायक संजय शुक्ला-विशाल पटेल और अर्जुन पलिया के भाजपा जॉइन करने से कांग्रेस भारी सदमे में है। विंध्य-महाकोशल के कुछ बड़े नेता भी सत्ता-संगठन निशाने पर हैं। राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा यह मुहिम चलाकर माइंड गेम के तहत चुनाव के पहले ही कांग्रेस के योद्धाओं का मनोबल तोड़ने में जुटी है।

सभी पार्टियों पर नजर

कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सपा और बसपा के नेताओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को भी गाजे-बाजे के साथ भाजपा परिवार का सदस्य बनाया जा रहा है। बूथ, मंडल, जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक ऐसे कार्यक्रमों की शृंखला चल रही है।

कई दिग्गज हैं संपर्क में

पिछले ढाई महीने के दौरान प्रदेश में करीब 40-45 बडे नेता और हजारों की संख्या में विभिन्न दलों के कार्यकर्ता पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि कई बड़े कांग्रेस नेता लगातार उनके संपर्क में हैं। मंगलवार-बुधवार को कुछ बड़े नेता और पूर्व विधायक भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं।

कांग्रेस ने अब शुरू किया डैमेज कंट्रोल संजय शर्मा ने की पटवारी से मुलाकात

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, पूर्व विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने डैमेज कंट्रोल शुरू किया है। रविवार को पूर्व विधायक संजय शर्मा ने पीसीसी अध्यक्ष के निवास पर पहुंचकर बातचीत की। उन्होंने अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि वे भाजपा में नहीं जा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं के लगातार पार्टी छोड़ने के बाद अब आलाकमान और प्रदेश संगठन सक्रिय हुआ है। शनिवार को दिनभर पचौरी, शुक्ला, पटेल और चंसोरिया के पार्टी छोड़ने की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में रहीं। चर्चा तो यह भी थी कि पूर्व विधायक संजय शर्मा भी जल्दी पार्टी छोड़ेंगे।

इस संबंध में शर्मा ने कहा कि ‘चर्चाएं तो चलती रहती हैं, ऐसा कुछ नहीं है।’ रविवार को जबलपुर के विधायक लखन घनघोरिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर पहुंचकर मुलाकात की। उधर, भाजपा नेताओं ने पार्टी की डैमेज कंट्रोल कंट्रोल को जासूसी से जोड़ दिया। भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कांग्रेस अब अपने नेताओं की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किसी निजी एजेंसी की सेवाएं ले रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button