
भोपाल। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के विरोध की आग पूरे देश में फैल गई है। इसी सिलसिले में आज राजधानी में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और उनके समर्थकों ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल के सामने स्थित गांधी प्रतिमा तले काले कपड़ो में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।
विधायक बोले- चुप्पी तोड़ो कुर्सी छोड़ो
इस दौरान भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि देश के पीएम मणिपुर घटना पर लंबे समय तक चुप्पी साधे रहे। इसके साथ ही संसद मे भी इस विषय पर चर्चा नहीं की। आरिफ ने आरोप लगाय़ा कि ऐसी घटनाएं मणिपुर के साथ-साथ केंद्र की भाजपा सरकार के लिए भी शर्मनाक है। इस दौरान कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि मणिपुर की इस अमानवीय घटना ने पूरी दुनिया में देश की साख को गहरा धक्का पहुंचाया है।
लाड़ली बहना पर भी उठाए सवाल
विधायक मसूद ने इस दौरान शिवराज सरकार पर भी निशाना साधते हुए लाडली बहना योजना पर सवाल खड़े किए। इस दौरान आरिफ ने कहा कि एमपी में महिलाओं को पैसा दिया जा रहा है, लेकिन एमपी के भाजपा नेता मणिपुर की महिलाओं पर चुप्पी साध बैठे हैं। जिससे साबित होता है कि प्रदेश में महिलाओं के नाम पर संचालित हो रही योजनाएं केवल चुनावी लाभ के लिए चलाई गई हैं। इस दौरान कांग्रेसियो ने एक स्वर में महिलाओं पर अत्याचार रोक पाने में विफल होने के आरोप लगाते हुए मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह को तत्काल बर्खास्त करनें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग भी की।
#भोपाल_ब्रेकिंग : #मणिपुर घटना को लेकर कांग्रेस विधायक #आरिफ_मसूद और उनके साथी गांधी प्रतिमा के सामने मिंटो हॉल में धरने पर बैठे। काले कपड़े पहनकर जताया विरोध। देखें #PHOTOS और #VIDEO… @arifmasoodbpl @INCMP #Congress #ManipurViolence #Manipur @PMOIndia @BJP4India #BJP #Bhopal… pic.twitter.com/9Ev7u9QBQd
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 24, 2023