
उज्जैन। नगर निगम द्वारा संचालित कपिल गौशाला में देखरेख के अभाव में रोजाना गायों की मौत हो रही है और भाजपा राजनीति करने में लगी हुई है। इसके विरोध में कांग्रेस ने सदन से लेकर सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्रतिदिन मंडल ने किया गौशाला का निरीक्षण
कांग्रेस के एक प्रतिदिन मंडल ने शुक्रवार को नगर निगम द्वारा संचालित की जाने वाली कपिल गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया तो गायों की मौत का खुलासा हुआ। जब प्रतिनिधि मंडल गौशाला पहुंचा तो वहां के हालात चौकाने वाले मिले। गौशाला में क्षमता से अधिक गायों को ठूंस-ठूंस कर रखा जा रहा है। न तो यहां गायों के लिए सही ढंग से खाने की व्यवस्था है और न ही इलाज की। जिसके चलते गौशाला में प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक गाये तड़प-तड़प कर मर रही है। आज भी 8 से 10 गायों ने दम तोड़ दिया जो मौके पर ही पड़ी हुई थी। इनकी सुध लेने वाला यहां कोई भी नहीं था।
#उज्जैन : #कपिल_गौशाला में #गायों की #मौत पर भड़के #कांग्रेसी, #सदन से लेकर #सड़क तक #आंदोलन की दी #चेतावनी, देखें VIDEO || @OfficeofSSC @drnarottammisra @ujjaincongress @vdsharmabjp @INCMP #KapilGaushala #ujjaincollector #kamalnath #Congress #deathofcows #PeoplesUpdate pic.twitter.com/J05ofO3kCT
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 19, 2023
कांग्रेस सड़क पर उतरकर करेगी आंदोलन
शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मंडल में नेता प्रतिपक्ष रवि राय और कोषाध्यक्ष कैलाश सोनी शामिल थे। राय ने भाजपा पर गौ माता के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बताया कि नगर निगम को गौशाला के संचालन के लिए करोड़ों रुपए की राशि मिलती है और वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। अब कांग्रेस इसके खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
(इनपुट – संदीप पांडला)