इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में आदिवासी युवा महापंचायत : कांग्रेस ने BJP पर उठाए कई सवाल, कन्हैया कुमार ने CM शिवराज को कहा कंस मामा

इंदौर। मध्य प्रदेश में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा सहित तमाम पार्टियां जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए लगातार आम सभाएं कर रही है। वहीं आम लोगों के बीच पहुंचकर एक दूसरे पर कई मुद्दों पर सवाल खड़े करती हुई नजर आ रही हैं।

कन्हैया कुमार ने भाजपा पर साधा निशाना

आज यानी 30 जुलाई को इंदौर के नक्षत्र गार्डन में आयोजित आदिवासी युवा महापंचायत के आयोजन में प्रदेशभर से सैकड़ों की संख्या में आदिवासी युवक और युवतियां हिस्सा लेने पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ कन्हैया कुमार भी शामिल हुए। इस दौरान मंच से सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने देश और प्रदेश की भाजपा सरकार पर कई मुद्दों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आदिवासियों के शोषण, शिक्षा, बेरोजगारी और प्रदेश में हो रहे घोटालों को लेकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया।

पीएम मोदी और अमित शाह पर कसा तंज

कन्हैया कुमार ने कांग्रेस के इतिहास के बारे में बताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, मुझे देश के इतिहास के बारे में पूरी जानकारी है। मैं देश के प्रधानमंत्री की तरह इतिहास में फेल नहीं हूं। वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह के इंदौर दौरे को लेकर बोले कि चुनाव आते ही जय शाह के पापा भी इंदौर के चक्कर लगा रहे हैं। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम पर तंज कसते हुए कहा कि, मां-बाप ने इतना सुंदर नाम रखा है नरोत्तम और काम निस्क्रियतम की तरह हैं। वह फिल्म प्रेमी हैं और प्रदेश से ज्यादा चिंता उन्हें दीपिका पादुकोण के कपड़ों की होती है।

शिवराज को कहा कंस मामा!

इस दौरान कन्हैया कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, चुनाव आते ही मामा जी को लाड़ली बहनों की याद आई है। वह दो 2000 रुपए दे रहे हैं लेकिन उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि जो गैस सिलेंडर 350 रुपए में मिलता था, वह अब 14 सौ रुपए में क्यों मिल रहा है? वहीं पटवारी परीक्षा भर्ती घोटाले को लेकर कहा कि, यह घोटाले की सरकार है और सारे घोटाले दिल्ली से ही शुरू होते हैं। इसके साथ ही वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामा कहते हुए बोले की, मेरा नाम कन्हैया कुमार है और महाभारत में भी एक कन्हैया थे जिसने कंस मामा का वध किया था।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : अमित शाह के दौरे को लेकर दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर कसा तंज, बाणेश्वरी कुंड पर रुद्राभिषेक में शामिल हुए दोनों पूर्व मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button