नई दिल्ली/भोपाल । लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस की लोकसभा उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर दी गई। कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, इनमें मध्य प्रदेश की 12 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं। मध्य प्रदेश में अब तक पार्टी 29 में से 22 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। दिग्विजय सिंह को इस बार राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर गया है जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया रतलाम से उम्मीदवार बनाए गए हैं। कांग्रेस ने आज घोषित 46सीटों में से राजस्थान की नागौर सीट अपने गठबंधन सहयोगी RLP के लिए छोड़ दी है।
इन नामों को भी मिली मंजूरी
भोपाल से अरुण श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि इंदौर से अक्षय बम को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया गया है। जबलपुर से दिनेश यादव को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में इन नामों पर चर्चा हुई थी। आज जारी हुई सूची में इस पर मोहर लगाई गई। अब मध्य प्रदेश में केवल 6 लोकसभा सीटों पर ही कांग्रेस को अपने उम्मीदवार घोषित करने हैं, जबकि खजुराहो की सीट गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को दी गई है।
एमपी में इन सीटों पर तय हुए उम्मीदवार
रीवा – नीलम मिश्रा
सागर – गुड्डू राजा बुंदेला
शहडोल – फुन्देलाल मार्को
जबलपुर – दिनेश यादव
बालाघाट – सम्राट सारस्वत
होशंगाबाद – संजय शर्मा
भोपाल – अरुण श्रीवास्तव
राजगढ़ – दिग्विजय सिंह
उज्जैन – महेश परमार
मंदसौर – दिलीप सिंह गुर्जर
रतलाम – कांतिलाल भूरिया
इंदौर – अक्षय कांति बम
यह है कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची