इंदौरभोपालमध्य प्रदेश

MP में कांग्रेस का प्रदर्शन : भोपाल में राजभवन का घेराव… इंदौर में कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन

भोपाल/इंदौर। मप्र में कांग्रेस ने महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन किया। भोपाल में कांग्रेस ने रोशनपुरा चौराहे से पैदल मार्च करते हुए राजभवन का घेराव करने जाने लगे तो बीच में ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इधर, इंदौर में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कांग्रेसी ने कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की।

भोपाल में प्रदर्शन के दौरान सड़क पर बैठे नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह समेत अन्य कांग्रेसी।

प्रदर्शन कर लौटे कांग्रेसी

रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर GST बढ़ाने के विरोध में राजधानी में कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन किया। सुबह साढ़े 11 बजे रोशनपुरा चौराहे से कांग्रेसी पैदल मार्च करते हुए राजभवन का घेराव करने जाने लगे तो बीच में ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय सुरेश पचौरी, क्रांतिलल भूरिया समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। उधर, विधायक पीसी शर्मा और कुणाल चौधरी बेरिकेड्स के ऊपर चढ़ गए। जिन्हें पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। अन्य कांग्रेसियों ने भी बेरिकेडिंग से कूदकर जाने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल होने से वे ऐसा नहीं कर सके।

तैनात रहा पुलिस बल

भोपाल में कांग्रेस के प्रदर्शन के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन कांग्रेसी राजभवन के घेराव करने पर अड़े हुए थे। बावजूद वे घेराव करने जा नहीं सके और करीब पौन घंटे के बाद आंदोलन खत्म हो गया।

इंदौर में बड़ी संख्या में कांग्रेसी जुटे

महंगाई और जीएसटी के विरोध में कांग्रेस ने इंदौर में प्रदर्शन किया। कांग्रेसी सुबह 11 बजे संभागायुक्त कार्यालय पहुंचे। पार्टी में इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, विधायक संजय शुक्ला, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, अश्विन जोशी, विवेक खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। कांग्रेस की ओर से बेतहाशा मूल्यवृद्धि, खाने-पीने की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी एवं अग्निपथ योजना के खिलाफ संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

इनको लेकर हो रहा प्रदर्शन

महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना, पेट्रोल, एनपीजी से लेकर दालें, खाद्य तेल, प्री पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में हुई भारी वृद्धि और इन वस्तुओं पर जीएसटी लगाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button