ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP कांग्रेस का ट्रंप सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, हाथों में जंजीरें बांधकर जताया विरोध, जीतू पटवारी बोले- मोदी को दोस्त ने किया भारतीयों का अपमान

भोपाल। अमेरिकी वायुसेना का C-17 प्लेन 5 फरवरी को 104 भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। इन सभी के हाथ-पैर बेड़ियों और जंजीरों से बंधे हुए थे। इस घटना के खिलाफ कांग्रेस ने भोपाल में प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

ट्रंप सरकार के खिलाफ नारेबाजी

भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेरिका और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए नारेबाजी करते नजर आए। तख्तियों पर लिखा था— ‘हर हिंदुस्तानी का स्वाभिमान यही, न्याय दो, जंजीर नहीं’ और ‘हथकड़ियों में कैद भारत का युवा, 56 इंची सीना कहां गया?’ ये प्रदर्शन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेरिका की ट्रंप सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।

हाथों में जंजीरें बांधकर जताया विरोध

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल शहर और ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के प्रदर्शन में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर अंबेडकर प्रतिमा के पास हाथों में जंजीरें बांधकर विरोध जताया। प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी पटेल, कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना,  अभिनव बरोलिया, सिद्धार्थ राजावत  और नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता ज़की सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा-

बता दें कि अमेरिका ने भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट कर बेड़ियों में बांधकर भेजा था। जिसे लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा पटवारी ने कहा कि मोदी के सबसे करीबी मित्र ट्रंप ने जब अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में भारतीयों का अपमान किया। भारतीय संस्कृति और संविधान में अपराधियों को भी अपनी बात रखने का अवसर दिया जाता है, लेकिन इस मामले में भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।

ये भी पढ़ें – भोपाल जिला कोर्ट बना अखाड़े का मैदान, शादी करने पहुंचे थे युवक-युवती, हिंदू ने कर दी पिटाई 

संबंधित खबरें...

Back to top button