
कांग्रेस पार्टी आज महंगाई, GST और जांच एजेंसी के दुरुपयोग समेत अन्य मुद्दों को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस का केंद्र के खिलाफ ये हल्ला बोल ऐसे समय पर हो रहा है, जब प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कार्रवाई तेज की है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी बड़े नेता सड़कों पर उतरेंगे।
दिल्ली में धारा 144 लागू
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस ने पीएम आवास और राष्ट्रपति भवन के घेराव का ऐलान किया है। कांग्रेस के इस ऐलान के बाद नई दिल्ली के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है, ताकि लोग इकट्ठा न हो पाएं। गुरुवार देर रात कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबलों के जवान तैनात किए गए।
सांसदों का राष्ट्रपति भवन तक मार्च, PM हाउस घेरेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस ने प्रदर्शन को लेकर 2 स्तर पर रणनीति तैयार की है। कांग्रेस का ये हल्ला बोल दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगा। 10 बजे के करीब कांग्रेसी सांसद और वर्किंग कमेटी के सदस्य और दूसरे नेता यहां से मार्च करते हुए निकलेंगे।
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के सांसद भी महंगाई के मसले पर 11 बजे संसद भवन से राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च करेंगे। कांग्रेस ने राष्ट्रपति से भी मिलने का वक्त मांगा है, लेकिन अभी तक वक्त नहीं मिला है। वहीं पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस मुख्यालय से PM हाउस तक जाएंगे। यहां वे PM हाउस का घेराव करेंगे।
राहुल गांधी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
राहुल गांधी सुबह 9:30 बजे कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि वे इस दौरान महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे। साथ ही वे ईडी की कार्रवाई को लेकर भी केंद्र पर निशाना साध सकते हैं। इस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। इधर, गुरुवार देर रात ही कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मुख्यालय के बाहर बैठ गए।
राज्यों में राजभवन तक मार्च करेंगे कांग्रेसी
कांग्रेस ने प्रदर्शन को लेकर राज्यों में भी रणनीति बनाई है। राज्यों में कांग्रेस राजभवन का शांतिपूर्ण ढंग से घेराव करेगी। पार्टी के नेता राजभवन तक मार्च करेंगे और फिर राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे। पार्टी ने ब्लॉक-जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को भी मुख्यालय पर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देने के लिए कहा है। प्रदर्शन की मॉनिटरिंग के लिए कांग्रेस मुख्यालय में स्पेशल टीम बनाई गई है।
राहुल गांधी बोले- मैं मोदी से नहीं डरता…
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, मैं मोदी से डरता नहीं हूं। लोकतंत्र की रक्षा व सद्भाव के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगा। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा, मुझे धमकाकर चुप नहीं कराया जा सकता।
बुधवार को सील किया ऑफिस
नेशनल हेराल्ड केस में मंगलवार को ED की टीम ने सुबह से देर शाम तक नेशनल हेराल्ड के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसके बाद बुधवार को दिल्ली की हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडिया कंपनी का ऑफिस सील कर दिया था। जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में यह कार्रवाई की। यह कार्रवाई सोनिया और राहुल से पूछताछ के बाद की गई थी।