
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जिसके चलते उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ दिन पहले ही वे कोरोना से संक्रमित पाई गईं हैं और अभी तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है।
कोरोना संक्रमित हैं सोनिया गांधी
सोनिया गांधी 1 जून को कोरोना संक्रमित हुईं थीं। राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया था कि सोनिया गांधी पिछले दिनों कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली थीं, उनमें से कई कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सोनिया गांधी को हल्का बुखार आया था, इसके बाद उन्होंने कोविड टेस्ट करवाया। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया था।
ईडी ने सोनिया-राहुल को भेजा नया समन
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी को 13 जून को ईडी के सामने पेश होना है। इस मामले में राहुल गांधी को 2 जून को पेश होना था, लेकिन वो विदेश में थे इसलिए उन्होंने पेशी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी।
वहीं, कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहीं सोनिया गांधी को ईडी ने समन की नई तारीख दी है। ईडी ने सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है। इससे पहले ईडी ने 8 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के चलते वो पेश नहीं हो पाई थीं।
ये भी पढ़ें- National Herald Case : विवेक तन्खा ने किए सवाल, बोले- विपक्ष का सम्मान ही नहीं किया जाएगा तो कैसे चलेगा देश
कब चर्चा में आया था नेशनल हेराल्ड केस?
नेशनल हेराल्ड का मामला 2012 में चर्चा में आया था। तब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है।
स्वामी ने आरोप लगाया था कि यह सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया। साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को टीजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है।