ग्वालियरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

20 अगस्त को शिवराज सरकार पेश करेगी रिपोर्ट कार्ड, ग्वालियर में होगी BJP कार्यसमिति की बैठक; अमित शाह भी करेंगे शिरकत

भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आगामी 20 तारीख को ग्वालियर में आयोजित होगी। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं। बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की लंबी बैठक हुई। वहीं अब 20 अगस्त को शिवराज सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी। इसके जरिए बीजेपी सरकार अपनी उपलब्धियों का जनता के सामने ब्यौरा रखेगी। साथ ही तीन राज्यों के विधायक कल से राजधानी भोपाल में जुटेंगे।

बड़ी संख्या में जुटेंगे पार्टी के कार्यकर्ता

ग्वालियर में होने वाली बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों समेत लगभग एक से डेढ़ हजार कार्यकर्ताओं के उपस्थित रहने की संभावना है। इसके मद्देनजर तैयारियों को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। बैठक में अमित शाह के साथ ही चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव भी शामिल होंगे।

अमित शाह पेश कर सकते हैं सरकार का लेखा-जोखा

पार्टी सूत्रों के अनुसार, 20 अगस्त को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड को जारी करेगी। जिसको लेकर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर विचार-विमर्श हो रहा है। वहीं इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों युवाओं, बुजुर्गों, किसान, महिलाओं के साथ कर्मचारी और प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान सरकार की योजनाओं के साथ वर्ग वार, क्षेत्रवार हुए बदलाव के आंकडे़ भी रखे जाएंगे। इसी दौरान क्रेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से प्रदेश सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किए जाने की भी संभावना जताई जा रही है।

भोपाल में जुटेंगे तीन राज्यों के विधायक

इसके पूर्व पार्टी के तीन राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तरप्रदेश के विधायक कल से राजधानी भोपाल में जुटेंगे। ये विधायक विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रदेश की सभी विधानसभाओं में मैदानी स्तर पर भ्रमण कर पार्टी की स्थिति के बारे में जानकारी जुटाएंगे। इसके लिए शनिवार 19 अगस्त को इन्हें राजधानी भोपाल में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद ये सभी जनप्रतिनिधि अपने कार्य में जुटेंगे। पार्टी की ये पूरी कवायद केंद्रीय संगठन की चुनाव संबंधित तैयारियों के अभियान का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें- MP में बजरंग दल का बना रहेगा बल, दिग्गी बोले सरकार आई तो नहीं लगाएंगे बैन, नरोत्तम ने कहा- दिग्विजय का आई फ्लू हो रहा है ठीक

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button