इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : तीन मंजिला मकान में लगी आग, लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू; देखें VIDEO

उज्जैन। कंठाल चौराहे के समीप स्थित एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। पुलिसकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर परिवार के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। वही फायर ब्रिगेड की दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, अन्यथा आग आसपास के मकानों को अपनी चपेट में ले लेती।

फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई

आगजनी की यह घटना आज सुबह कंठल चौराहा के समीप रहने वाले गादिया परिवार के तीन मंजिला मकान में हुई। जहां मकान की तीसरी मंजिल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप ले लिया, जिससे आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। खबर मिलने पर कोतवाली और खाराकुआ थाने के पुलिसकर्मियों के साथ ही फायर ब्रिगेड की दमकले मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।

घर के खिड़की-दरवाजों के फोड़े कांच

इधर, कोतवाली थाने के एएसआई चंद्रभान सिंह चौहान ने जान जोखिम में डालकर तीसरी मंजिल पर पहुंचकर घर के खिड़की दरवाजों के कांच फोड़े, ताकि घर से धुएं का गुबार बाहर निकल सके। इससे आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। इसके बाद सभी को पास वाले मकान में शिफ्ट किया गया। वहीं घर में रखी गैस की भरी हुई टंकियों को भी बाहर निकाला गया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

बताया जा रहा है कि परिवार की घर के नीचे ही दुकान है, जिसमें नुकसान नहीं हुआ है। कोतवाली थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।

(इनपुट- संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें – मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे उज्जैन, बाबा महाकाल के किए दर्शन, कांग्रेस पर जमकर बरसे; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button