राष्ट्रीय

Congress Presidential Elections: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग जारी… खड़गे-थरूर में टक्कर, 9300 डेलिगेट्स करेंगे फैसला

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए करीब 24 साल बाद आज वोटिंग हो रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला है। वोटिंग शाम 4 बजे तक चलेगी। देशभर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ऑफिस में 9300 डेलिगेट्स (वोटर) वोटिंग कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ ने इंदिरा भवन भोपाल में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोट डाला।

भोपाल: मतदान के दौरान हुई धक्का-मुक्की

पीसीसी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हो रहे मतदान के दौरान धक्का-मुक्की हो गई। कमलनाथ के पीछे लाइन में लगे विधायक और प्रदेश प्रतिनिधि नीचे गिर गए।

पी चिदंबरम, जयराम रमेश ने डाला वोट

कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम, जयराम रमेश और पार्टी के अन्य नेताओं ने दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय में वोट डाला।

9300 वोटर, 36 मतदान केंद्र

देशभर में 36 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 67 बूथ हैं। इनमें सबसे ज्यादा 6 बूथ उत्तर प्रदेश में हैं। हर 200 डेलिगेट्स के लिए एक बूथ बनाया गया है। वोटों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल राहुल गांधी समेत 47 डेलिगेट्स कर्नाटक के बेल्लारी में वोट डालेंगे।

137 साल में छठी बार हो रहा ऐसा मुकाबला

137 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी में छठी बार ऐसा हो रहा है, जब चुनावी मुकाबले से साबित होगा कि पार्टी के इस अहम पद के लिए कौन उपयुक्त उम्मीदवार है। कांग्रेस अध्यक्ष के इस चुनाव में गांधी परिवार का कोई भी सदस्य हिस्सा नहीं ले रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये छठा मौका है, जब कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए आंतरिक रूप से चुनाव हो रहा है।

आखिरी बार अध्यक्ष पद के लिए कब हुई थी वोटिंग

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आखिरी बार वोटिंग साल 1998 में हुई थी। उस समय सोनिया गांधी और जितेंद्र प्रसाद के बीच मुकाबला था। जिसमें सोनिया गांधी को करीब 7,448 वोट मिले, जबकि जितेंद्र प्रसाद 94 वोटों पर ही सिमट गए थे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button