
मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं। खड़गे को 7897 वोट मिले। वहीं, शशि थरूर को 1072 वोट मिले। जबकि 416 वोट रद्द हो गए। कांग्रेस को 24 साल बाद गैर गांधी अध्यक्ष मिल गया है। बता दें कि अब 10 जनपथ के बजाय 10 राजा जी मार्ग होगा कांग्रेस अध्यक्ष का नया ठिकाना।
शशि थरूर ने मानी हार
शशि थरूर ने अपनी हार मानते हुए ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस के अध्यक्ष का पद पाना बड़े सम्मान की बात है और यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं चाहता हूं कि खड़ जी इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करें। 1 हजार से अधिक सहयोगियों का समर्थन प्राप्त करना और पूरे भारत में कांग्रेस के इतने शुभचिंतकों की आशाओं और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी।
खड़गे तय करेंगे मेरी क्या होगी भूमिका : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी में अपनी भूमिका पर बात करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका पर टिप्पणी नहीं कर सकता। यह मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे कि मेरी भूमिका क्या रहेगी।
कमलनाथ ने खड़गे को दी बधाई
पूर्व सीएम कमलनाथ ने मल्लिकार्जुन खड़गे को ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा ‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर मल्लिकार्जुन खड़गे जी को हार्दिक शुभकामनाएं। हमें पूरी उम्मीद है कि उनके अनुभव का लाभ कांग्रेस संगठन को मिलेगा और उनके कुशल नेतृत्व में कांग्रेस नये मुक़ाम हासिल करेगी व संगठन को और मजबूती मिलेगी।‘
थरूर खेमे ने वोटिंग में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया था
शशि थरूर खेमे ने वोटिंग में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। बता दें कि शशि थरूर के चुनाव एजेंट सलमान सोज ने ये आरोप लगाया है। जिसके बाद बड़ा एक्शन लिया गया है। उत्तर प्रदेश की मत पेटी को काउंटिंग की प्रक्रिया से अलग रखा गया है।
#दिल्ली: #मल्लिकार्जुन_खड़गे के #कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर #एआईसीसी में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।@kharge @INCIndia #CongressPresident #PeoplesUpdate pic.twitter.com/duiNqmThcy
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 19, 2022
प्रमोद तिवारी ने किया था खड़गे की जीत का दावा
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दावा करते हुए कहा था कि खड़गे 90% से ज्यादा वोटों से जीत रहे हैं। वहीं, शशि थरूर खेमे की ओर से लगाए गए वोटिंग के फर्जीवाड़े के आरोप पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि हारने वाला तो इस तरह के आरोप लगाएगा ही।
खड़गे और थरूर आमने-सामने
वोटों की गिनती सुबह 10 बजे से नई दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के ऑफिस में शुरू हुई। चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला हुआ।
137 साल में छठी बार हो रहा ऐसा मुकाबला
137 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी में छठी बार ऐसा हो रहा है, जब चुनावी मुकाबले से साबित होगा कि पार्टी के इस अहम पद के लिए कौन उपयुक्त उम्मीदवार है। कांग्रेस अध्यक्ष के इस चुनाव में गांधी परिवार का कोई भी सदस्य हिस्सा नहीं ले रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये छठा मौका है, जब कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए आंतरिक रूप से चुनाव हो रहा है।
#भोपाल: #मल्लिकार्जुन_खड़गे के #कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर #मध्यप्रदेश_कांग्रेस_कमेटी कार्यालय में कांग्रेस जनों ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।@kharge #CongressPresident@INCMP #PeoplesUpdate @NarendraSaluja@INCIndia pic.twitter.com/c3RM1I4xO8
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 19, 2022
इतिहास में पार्टी में कब-कब हुए चुनाव ?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने बताया कि मीडिया ने 1939, 1950, 1997 और 2000 का उल्लेख किया है, लेकिन 1977 में भी चुनाव हुए थे। जब कासू ब्रह्मानंद रेड्डी निर्वाचित हुए थे।
आखिरी बार अध्यक्ष पद के लिए कब हुई थी वोटिंग
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आखिरी बार वोटिंग साल 1998 में हुई थी। उस समय सोनिया गांधी और जितेंद्र प्रसाद के बीच मुकाबला था। जिसमें सोनिया गांधी को करीब 7,448 वोट मिले, जबकि जितेंद्र प्रसाद 94 वोटों पर ही सिमट गए थे।
#भोपाल: प्रदेश #कांग्रेस कमेटी ने #मलिकार्जुन_खडगे के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई और कहा कि यह कांग्रेस के लिए सौगात है। उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी बुलंदियों के शिखर छुएगी।@kharge #CongressPresidentElection @INCMP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/TovdT3RbIf
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 19, 2022