
भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बुधवार को ‘नारी सम्मान योजना’ के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मिशन-2023 के तहत प्रदेशभर में घूमकर कमलनाथ की घोषणाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। प्रथम चरण में 6 रथों रवाना किया गया। इस योजना की औपचारिक शुरुआत 9 मई को छिंदवाड़ा के परासिया से हुई थी।
कांग्रेस की पांच बड़ी सौगातें
नारी सम्मान योजना के तहत रथ कमलनाथ की 5 बड़ी घोषणाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। जिसमें 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 1500 रुपए प्रति महिलाओं को, कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम, सस्ती बिजली (100 रुपए में 100 यूनिट) और किसानों का कर्ज माफ करने के कमलनाथ के वादे का प्रचार-प्रसार करेंगे। पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने रथ तैयार कराए हैं।
#भोपाल : पीसीसी चीफ #कमलनाथ ने #नारी_सम्मान_योजना के 6 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मिशन-2023 के तहत पूरे भोपाल में घूमकर करेंगे कमलनाथ की घोषणाओं का प्रचार-प्रसार। देखें #VIDEO@OfficeOfKNath @INCMP #Congress #MPElection2023 #नारी_सम्मान_योजना #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/zEYCz8wgvQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 17, 2023
चुनावी साल का बड़ा दांव
मध्य प्रदेश में इस योजना को कांग्रेस का बड़ा चुनावी दांव माना जा रहा है। छिंदवाड़ा के परासिया में नारी सम्मान योजना का आगाज करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और स्थानीय सांसद एवं कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ ने 2 महिलाओं से फॉर्म भरवाकर इस योजना की औपचारिक शुरुआत की थी। इस मौके पर कमलनाथ की पुत्रवधू और सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ ने कहा था कि यह उनके जीवन का पहला सार्वजनितक भाषण है, जिसकी शुरुआत नारी सम्मान योजना के मंच से हुई है। यह योजना भविष्य में नारी शक्ति के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
कांग्रेसियों ने घर- घर जाकर भरवाएं फॉर्म
09 मई को छिंदवाड़ा के परासिया में इस योजना की औपचारिक शुरुआत की गई थी। इसके बाद प्रदेश के अन्य सभी जिलों में नारी सम्मान योजना शुरू करने के कार्यक्रम कांग्रेस द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। योजना के पहले दिन केवल गिनी-चुनी महिलाओं से फॉर्म भरवाए गए। इसके बाद कांग्रेसी घर-घर जाकर इस योजना के फॉर्म महिलाओं से भरवाएं। कांग्रेस का दावा है कि ये फॉर्म फिलहाल कांग्रेस पार्टी के पास जमा रहेंगे और सरकार बनते ही इस योजना को अमली जामा पहना दिया जाएगा।