
विकास शुक्ला। मैं जितना जितना दर्द सह सकती थी, सहा! जब बात बहुत बढ़ गई तो मुझसे रहा नहीं गया। अपने रिश्ते को बचाने बहुत कोशिश की पर उमंग सिंघार ने सभी हदें पार कर दीं। इसके बाद मुझे ये कदम उठाना पड़ा। ये और ऐसे ही यातना की न जाने कितनी बातें हैं, जो कांग्रेस नेत्री ने पीपुल्स समाचार के साथ शेयर कीं।
पीड़िता की कही सभी बातों का उल्लेख हम यहां कर भी नहीं सकते पर जो दर्द उन्होंने सहा है उनमें से कुछ बातों को सामने ला रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि उमंग के खिलाफ शिकायत करने का मन बनाने में मुझे 4 माह लग गए। रोज सोचती थी सब ठीक हो जाएगा पर ऐसा नहीं हुआ। जब दम घुटने लगा तो लगा सच सामने लाना ही चाहिए, तब कहीं जाकर पुलिस में शिकायत की।
जानवरों जैसा बर्ताव
पीड़िता ने बताया कि उमंग का व्यवहार जानवरों जैसा है। उसके विडियो मेरे पास हैं। इन्हें मैं न्यायालय के सामने पेश करूंगी। उसने मुझ पर पैसा लेने का जो झूठा आरोप लगाया है उसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है। उसके खिलाफ कई तरह के मामले दर्ज हैं, जिनकी लंबी लिस्ट है। ये सभी के सामने आ ही जाएगी।
ये भी पढ़ें- उमंग सिंघार की तलाश में दिन भर जुटी रही चार थानों की पुलिस, करीबियों के फोन कॉल्स पर नजर
विश्वास है कि बात जरूर सुनी जाएगी
पीड़िता ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व हमेशा से महिला की पीड़ा को समझता रहा है। मैंने सोनिया जी, राहुल जी, प्रियंका जी और कमलनाथ जी… सभी के सामने अपनी बात रख दी है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी पार्टी अपनी इस बेटी का दर्द जरूर समझेगी और मुझे न्याय अवश्य मिलेगा।
ये भी पढ़ें- मेरी पत्नी ने ब्लैकमेल कर मांगे 10 करोड़, फिर थाने में दर्ज कराई झूठी रिपोर्ट : उमंग सिंघार
जब तक सजा नहीं मिलती, पीछे नहीं हटूंगी
पीड़िता कांग्रेस नेत्री ने बताया कि जब तक उमंग सिंघार को सजा नहीं मिल जाती, मैं पीछे नहीं हटूंगी। मैं अब तक सदमे में हूं कि मेरे साथ ऐसा हुआ है। मेरे पास ऐसे बहुत से प्रमाण हैं, जिससे उमंग का असली चेहरा सबके सामने आएगा।