
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजधानी के दौरे पर हैं। इस दौरान पुलिस की टीम मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा के घर पहुंची। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया है। बताया जा रहा है कि संगीता शर्मा पीएम मोदी को काले झंडे दिखाकर विरोध करने वाली थी। इसलिए उन्हें नजरबंद कर दिया गया है।
नहीं की कोई कानूनी कार्रवाई
बागसेवनिया पुलिस के अनुसार, कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने पीएम मोदी का विरोध करने का ऐलान किया था। इस बात की जानकारी लगने पर पुलिस शनिवार दोपहर संगीता शर्मा के बाग मुगालिया स्थित पेवल वे कॉलोनी पहुंची थी। वहां पता चला कि वह अरेरा कॉलोनी में रहने वाले अपने भाई के घर हैं। इसके बाद पुलिस अरेरा कॉलोनी पहुंची और संगीता शर्मा को थाने लेकर आ गई। फिलहाल, संगीता शर्मा के खिलाफ किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
इसलिए करने वाली थी पीएम का विरोध
बता दें संगीता शर्मा ने राहुल गांधी पर कार्रवाई को लेकर पीएम का विरोध करने का ऐलान किया था। जिसके तहत वह पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में काले झंडे दिखाने और काले गुब्बारे छोड़ने वाली थी। वहीं पुलिस ने प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाने की आशंका के कारण थाने में निगरानी में रखा गया है।
MP #कांग्रेस_मीडिया_विभाग की उपाध्यक्ष #संगीता_शर्मा के घर पहुंची #पुलिस। गिरफ्तारी की तैयारी। प्रधानमंत्री के #भोपाल दौरे के समय हुई कार्रवाई। पुलिस ने नहीं बताई वजह।@PMOIndia @narendramodi @CMMadhyaPradesh @INCMP @INCIndia #PeoplesUpdate #MPNews #Bhopal @OfficeOfKNath… pic.twitter.com/ujPyoq4ykx
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 1, 2023
पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- दोपहर 3.05 बजे : कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार से रवाना होंगे।
- दोपहर 3.15 बजे : रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
- दोपहर 3.35 बजे : कार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बीयू के हेलिपैड के लिए रवाना होंगे।
- दोपहर 3.45 बजे : बीयू के हेलिपेड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे।
- शाम 4.10 बजे : भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।