ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Politics : कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, जबलपुर महापौर समेत कई नेताओं ने थामा BJP का दामन

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू समेत कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में सभी नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए जबलपुर के मेयर ने कहा कि वे राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेतृत्व के शामिल नहीं होने से बेहद आहत थे। इसी वजह से उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी है।

महापौर समेत इन नेताओं थामा भाजपा का दामन

जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, डिंडौरी जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र ब्यौहार, डिंडौरी के पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र बिहारी शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य हीरा रुदेश परस्ते, डिंडौरी नगर परिषद पार्षद रजनीश राय, रितेश जैन, राजेश पाराशर, रुपाली जैन, डिंडौरी जनप पंचायत अध्यक्ष आशा धुर्वे, करंजिया जपद पंचायत उपाध्यक्ष गीता पट्टा, डिंडौरी जनपद पंचायत सदस्य मोना हिरौंदे, करंजिया जपद पंचायत सदस्य शिवकुमारी नेता, पूर्व जनपद सदस्य गोकुल सिंह वाटिया, अमरपुर जनपद पंचायत सदस्य मालती तिवारी और यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रोशन पन्द्राम ने भाजपा की सदस्यता ली।

CM समेत इन नेताओं की मौजूदगी में ली सदस्यता

कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। इस दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल, विधायक भगवानदास सबनानी, अभिलाष पांडे और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद थे।

बीजेपी में सभी का स्वागत : सीएम

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, हमारा परिवार बड़ा हो रहा है। बीजेपी में आने वालों की लंबी लाइन लगी है। हम उन्हें रोक रहे हैं। महापौर आ रहे हैं, जिला पंचायत अध्यक्ष आ रहे हैं, उपाध्यक्ष आ रहे हैं। आने वालों की वेटिंग है। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, राम राज्य आता जा रहा है। भाजपा का जीतना पार्टी के लिए देश के लिए जरूरी है। हमारा परिवार बढ़ा हो रहा है, सभी का स्वागत है, सभी को शुभकामनाएं। सीएम ने कहा, भाजपा में आपका स्वागत है। आपका विश्वास नहीं टूटने देंगे। भाजपा में आपका मान सम्मान रहेगा।

जबलपुर में ट्रिपल इंजन की चलेगी सरकार- मेयर

बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद जबलपुर महापौर जगत बहादुर ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराने से आहत हुआ था। उस दिन सोचा था बीजेपी में आ जाना चाहिए। भाजपा की योजना एवं गारंटी आ रही हैं, उससे प्रभावित हुआ। जबलपुर की उन्नति के लिए अब ट्रिपल इंजन की सरकार चलेगी। जबलपुर में अब विकास की गंगा बहेगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button