जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

जबलपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की कार में लगाई आग, CCTV कैमरे कैद हुए असामाजिक तत्व

मुकेश झा, जबलपुर। शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब वे किसी पर भी हमला कर सकते हैं। ऐसा ही वाक्या गत रात्रि 3 बजे के करीब बल्देबाग चेरीताल में हुआ। जहां एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता की कार में आग लगा दी। गनीमत थी कि कार पूरी तरह से आग के हवाले नहीं हुई, वरना स्थिति क्या होती कुछ कहां नहीं जा सकता था।

क्या है पूरा मामला ?

कोतवाली थाना अंतर्गत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रितेश अग्रवाल पारिजात बिल्डिंग के पास रहते हैं, जो कि प्रतिदिन के अनुसार अपनी कार घर के बाहर खड़ी करके अपने घर सोने चले गए थे। देर रात करीब 3:00 बजे उनकी फॉर्च्यूनर टोयोटा में किसी असामाजिक तत्व ने आग लगा दी। जैसे ही कार में आग लगी वैसे ही कॉलोनी के लोग उठ गए और उन्होंने देखा कि एक कार जल रही है। लोगों ने तुरंत आग बुझा दी। इस दौरान वहां पर हड़कम्प मच गया था।

पुलिस को मिले CCTV फुटेज

कोतवाली पुलिस का कहना हैं कि उन्हें कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे के कुछ फुटेज मिले हैं। इसके अनुसार, असामाजिक तत्व एक बाइक पर बैठकर रात को करीब 3 बजे आए थे। जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहे तत्वों के चेहरे कपड़े से बांधे हुए हैं। फिलहाल, अभी और भी सीसीटीवी के फुटेज एकत्रित किए जा रहे हैं। ताकि असामाजिक तत्वों को पकड़ा जा सके।

ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर बड़ा हादसा : इंदौर से छतरपुर जा रही बस निवार घाटी पर पलटी, 4 की मौत; डेढ़ दर्जन ज्यादा यात्री घायल

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button