
पन्ना/भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की अपील करने के मामले में मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को मंगलवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर सोमवार को सबसे पहले पन्ना में एफआईआर हुई थी। पटेरिया को पकड़ने पहुंची पन्ना पुलिस की टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना,एस डी ओ पी पवई,टी आई पवई,अमानगंज,सिमरिया,सहित हटा एस डी ओ पी वीरेंद्र बहादुर सिंग एवं हटा का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा। पटेरिया को पवई की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पटेरिया दमोह के हटा से विधायक रह चुके हैं।
क्या है मामला
सोमवार को राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें पटेरिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कह रहे थे- मोदी चुनाव खत्म कर देंगे। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर (लोगों को) बांट देंगे। दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। पटेरिया यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा- संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। हालांकि, इसके तुरंत बाद उन्होंने कहा- हत्या का मतलब है, हराने का काम करो। पटेरिया का यह वीडियो पन्ना जिले के पवई कस्बे का था।
पूरे प्रदेश में दर्ज हुईं कई FIR
राजा पटेरिया के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। नरोत्तम ने कहा था- पटेरिया जी के बयानों सेस्पष्ट होता है कि यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है। यह इटली की कांग्रेस है और इटली की मानसिकता मुसोलिनी की है। उन्होंने कहा कि मैंने एसपी को इस मामले में तत्काल FIR के निर्देश दिए हैं। नरोत्तम के निर्देश के बाद सबसे पहले पन्ना, उसके बाद कई जिलों में पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थीं।
पटेरिया ने सफाई में कहा था- फ्लो में निकल गया
सोमवार को मामला तूल पकड़ने के बाद पटेरिया का दूसरा वीडियो सामने आया था। इसमें उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि मैं गांधी को मानने वाला हूं और गांधी को मानने वाला हत्या की बात नहीं कर सकता। मेरा मतलब अगले चुनाव में BJP को हराने से था। यह फ्लो में हुआ, वीडियो गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है। वीडियो एडिट किया गया है, मेरा वो मतलब नहीं था। मेरे बयान को तोड़कर पेश किया गया।
पैसे आप खाओ, जिम्मेदार हम कैसे! रेंजर और CCF के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल, विभाग ने बिठाई जांच