
सोनीपत। कांग्रस नेता राहुल गांधी शनिवार सुबह अचानक हरियाणा के सोनीपत पहुंच गए। यहां बरोदा क्षेत्र में उन्होंने किसानों के साथ खेतों में धान की रोपाई की। इसके साथ ही ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई भी की। इस दौरान उन्होंने गांव मदीना के खेतों में किसानों व मजदूरों से बातचीत की और फसल की जानकारी ली। राहुल ने किसानों के साथ ही बैठकर नाश्ता भी किया।
2 घंटे रुके राहुल गांधी
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी दिल्ली से शिमला जा रहे थे। वे जीटी रोड पर कुंडली बॉर्डर पहुंचे तो किसानों के बीच जाने का प्रोग्राम बना लिया और सोनीपत के ग्रामीण इलाके का रुख कर लिया। वे अपने रूट से हट कर करीब 50 किलोमीटर दूर बरोदा विधानसभा क्षेत्र के गांव मदीना में सुबह करीब 6:40 बजे पहुंचे गए। मदीना गांव में करीब 2 घंटे रुकने के बाद राहुल गांधी 8.40 बजे पर रवाना हो गए।
सुबह-सुबह #सोनीपत के खेतों में किसानों के बीच पहुंचे #राहुल_गांधी, ट्रैक्टर भी चलाया और धान भी बोई; देखें #PHOTO और #VIDEO @RahulGandhi @INCIndia #Congress #Haryana #Sonipat #PeoplesUpdate pic.twitter.com/kocS3H8bbD
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 8, 2023
जब बाइक मैकेनिक के साथ दिखे थे राहुल
राहुल गांधी हाल ही में दिल्ली के करोल बाग की साइकिल मार्केट पहुंचे थे। यहां उन्होंने मार्केट के वर्कर्स और साइकिल व्यापारियों से बातचीत की थी। इस दौरान राहुल गांधी ने बाइक मैकेनिक्स के साथ बातचीत की और बाइक ठीक करनी सीखी।
कांग्रेस ने पोस्ट किए थे फोटो
कांग्रेस पार्टी ने करोल बाग की साइकिल मार्केट पहुंचे राहुल गांधी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं। इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी खुद्दारी और शान है। ऐसे हाथों को हौसला देने का काम एक जननायक ही करता है। दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक्स के साथ राहुल गांधी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।
इससे पहले 23 मई को राहुल गांधी दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा के दौरान ट्रक में यात्रा करते नजर आए थे। राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से उनके मुद्दों और समस्याओं को समझने के लिए बातचीत की थी।
अमेरिका में ट्रक से की यात्रा
अमेरिका दौरे के दौरान भी राहुल गांधी तो ट्रक की सवारी करते देखा गया था। उन्होंने ट्रक से वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर की यात्रा की थी। ट्रक के ड्राइवर तेजिंदर गिल से बातचीत का एक वीडियो भी राहुल गांधी ने शेयर किया था। इस दौरान ट्रक ड्राइवर तेजिंदर की कमाई जानकर वह हैरान रह गए थे।