ताजा खबरराष्ट्रीय

दो दिवसीय मणिपुर दौरे पर राहुल गांधी : राहत शिविरों का करेंगे दौरा, सिविल सोसाइटी के मेंबर्स से भी करेंगे मुलाकात

इंफाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से दो दिन (29 और 30 जून) मणिपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राहुल राहत शिविरों का दौरा करेंगे और पीड़ितों का हाल जानेंगे। इसके साथ ही वे मणिपुर की राजधानी इंफाल और चुराचांदपुर में सिविल सोसाइटी के नेताओं, सीनियर सिटीजन और कई नेताओं से भी मिलेंगे। बता दें कि, मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई से हिंसा जारी है। जिसमें अब तक 131 लोगों की मौत हो चुकी है।

सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मणिपुर का दौरा किया था और राहत शिविरों में जाकर पीड़ितों की बात सुनी थी। गृह मंत्री ने एक हफ्ते पहले दिल्ली में मणिपुर की स्थिति को लेकर 18 पार्टियों के साथ सर्वदलीय बैठक की थी। जिसमें सपा और आरजेडी ने मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की थी। इसके साथ ही वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की थी।

क्या है मामला ?

मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़प हुई थी। दरअसल, ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर (ATSUM) ने तीन मई को ‘आदिवासी एकता मार्च’ निकाला। ये रैली चुरचांदपुर के तोरबंग इलाके में निकाली गई। इसी रैली के दौरान आदिवासियों और गैर-आदिवासियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।

शाम तक हालात इतने बिगड़ गए कि राज्य सरकार ने केंद्र से मदद मांगी। जिसके बाद सेना और पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियों को वहां तैनात किया गया। ये रैली मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के खिलाफ निकाली गई थी। मैतेई समुदाय लंबे समय से अनुसूचित जनजाति यानी एसटी का दर्जा देने की मांग हो रही है

मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मैतेई समुदाय की है और ये मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं। आदिवासियों- नगा और कुकी की आबादी 40 प्रतिशत है और ये पर्वतीय जिलों में रहते हैं।

ये भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा : इंफाल में थाने से हथियार लूटने की कोशिश, सुरक्षाबलों और भीड़ के बीच रातभर झड़प, BJP नेताओं के घर पर हमला

संबंधित खबरें...

Back to top button